9.1 C
London
Saturday, April 20, 2024

IPL Live In UAE: चेन्नई सुपरकिंग्स को मुंबई के गेंदबाजों ने दिया तगड़ा झटका, चार विकेट गिरे

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Advertisement -spot_imgspot_img

दुबई : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की दोबारा शुरुआत हो चुकी है. आज के मुकाबले में चेन्नई और मुंबई ( Chennai vs mumbai) की टीमें आमने-सामने हैं. चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.

मुंबई इंडियन्स (Mumbai indians) के नियमित कप्तान रोहित शर्मा इस मुकाबले में नहीं खेल रहे हैं और उनकी गैरमौजूदगी में कीरोन पोलार्ड टीम की कमान संभाल रहे हैं.

पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई की शुरुआत खराब रही. पहले ओवर की पांचवीं गेंद पर ही मुंबई इंडियंस के ट्रेंट बोल्ट ने फाफ डुप्लेसिस को पवैलियन की राह दिखा दी. इसके बाद दूसरे ओवर में मोइन अली को मिलाने (Milne) ने अपना शिकार बनाया. चेन्नई के दोनों बल्लेबाज अपना खाता भी नहीं खोल सके.

तीसरे ओवर में भी मुंबई के गेंदबाजों का कहर जारी रहा. ट्रेंट बोल्ट ने चेन्नई के बाएं हाथ के बल्लेबाज सुरेश रैना को राहुल चाहर के हाथों कैच आउट करा दिया. इसके बाद पावर प्ले के अंतिम ओवर में कप्तान एमएस धोनी भी सस्ते में पवैलियन लौट गए.

धोनी को मिलाने (Milne) ने आउट किया. कैप्टन कूल धोनी पांच गेंदों में महज तीन रन बना सके.

मुंबई इंडियंस (प्लेइंग इलेवन): 

क्विंटन डी कॉक (डब्ल्यू), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, अनमोलप्रीत सिंह, कीरोन पोलार्ड (कप्तान), सौरभ तिवारी, क्रुणाल पांड्या, एडम मिल्ने, राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट

चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग इलेवन): 

फाफ डु प्लेसिस, रुतुराज गायकवाड़, मोइन अली, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, एमएस धोनी (कप्तान, विकेट कीपर), रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, जोश हेजललवुड

- Advertisement -spot_imgspot_img
Jamil Khan
Jamil Khan
जमील ख़ान एक स्वतंत्र पत्रकार है जो ज़्यादातर मुस्लिम मुद्दों पर अपने लेख प्रकाशित करते है. मुख्य धारा की मीडिया में चलाये जा रहे मुस्लिम विरोधी मानसिकता को जवाब देने के लिए उन्होंने 2017 में रिपोर्टलूक न्यूज़ कंपनी की स्थापना कि थी। नीचे दिये गये सोशल मीडिया आइकॉन पर क्लिक कर आप उन्हें फॉलो कर सकते है और संपर्क साध सकते है

Latest news

- Advertisement -spot_img

Related news

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here