‘बिग-बॉस’ सीजन 16 के अगले तीन एपिसोड की मेज़बानी बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान ख़ान की जगह फिल्म निर्माता निर्देशक करण जौहर करने वाले हैं.
समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक़, इसके पीछे का कारण सलमान ख़ान की ख़राब सेहत बताई जा रही है.
ऐसी रिपोर्टें हैं कि सलमान ख़ान डेंगू से पीड़ित हैं और करण जौहर ने अस्थायी तौर पर कलर्स चैनल के शो को होस्ट करने की ज़िम्मेदारी संभाल ली है.
पीटीआई ने अपनी रिपोर्ट में एक सूत्र के हवाले से कहा है कि, ”हमें सलमान की टीम द्वारा सूचित किया गया है कि वह अस्वस्थ हैं. वह इस गुरुवार को शूटिंग के लिए नहीं आए थे. आमतौर पर वह गुरुवार को ही ‘वीकेंड का वार’ यानी शुक्रवार और शनिवार के एपिसोड की शूटिंग कर लेते हैं. अब उनकी जगह दिवाली स्पेशल और शनिवार-रविवार के एपिसोड करण जौहर शो को होस्ट करने जा रहे हैं.”
सलमान ख़ान साल 2010 से “बिग बॉस” होस्ट कर रहे हैं.