24.1 C
Delhi
Sunday, October 1, 2023
No menu items!

INDvsBan: भारत ने बांग्लादेश को हराकर 2-0 से टेस्ट सीरीज़ अपने नाम की

- Advertisement -
- Advertisement -

भारत ने मीरपुर में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में बांग्लादेश को 3 विकेट से हरा दिया है.

इसी के साथ ही दो टेस्ट मैच की सीरीज़ में भारत ने 2-0 से जीत दर्ज कर दी है.

- Advertisement -

एक समय जब लग रहा था कि यह मैच भारत के हाथों से निकल रहा है तब सातवें नंबर पर खेलने आए अश्विन ने नाबाद 42 रन की पारी खेली.

बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया था और पहली पारी में वो 227 रनों पर ऑलआउट हो गई थी.

इसके बाद भारतीय टीम ने 314 रन बनाए थे और उसने 87 रन की लीड ली थी.

इसके बाद खेलने उतरी बांग्लादेश की टीम 231 रनों पर ढेर हो गई और उसने भारत को जीत के लिए 145 रनों का लक्ष्य दिया.

भारतीय टीम को देखते हुए लग रहा था कि वो यह लक्ष्य आसानी से हासिल कर लेगी लेकिन शुरुआत में ही भारतीय टीम का टॉप ऑर्डर लड़खड़ा गया.

अक्षर पटेल और श्रेयस अय्यर ने संभलते हुए खेलने की कोशिश की. अक्षर पटेल ने 34 रनों की पारी खेली जबकि श्रेयर अय्यर ने नाबाद 29 रन बनाए.

अय्यर ने अश्विन के साथ बेहद संभलकर बल्लेबाज़ी की और टीम को मैच जिताने में अहम भूमिका निभाई.

- Advertisement -
Ahsan Ali
Ahsan Ali
Journalist, Media Person Editor-in-Chief Of Reportlook full time journalism.
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -spot_img