भारत और पाकिस्तान के बीच मेलबर्न में खेले जा रहे टी-20 मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को जीत के लिए 160 रन का लक्ष्य दिया है.
भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला किया. भारत की शुरुआत बहुत अच्छी रही. दूसरे ही ओवर में अर्शदीप ने पाकिस्तानी कप्तान बाबर आज़म का विकेट ले लिया. इसके बाद चौथे ओवर में उन्होंने रिज़वान का विकेट लिया.
- Advertisement -
बाबर आज़म बिना खाता खोले एलबीडब्ल्यू हो गए और रिज़वान ने कुल चार रन बनाए.
लेकिन शान मसूद और इफ़्तिख़ार अहमद ने पारी को संभाला. इफ़्तिख़ार अहमद ने 51 रन बनाए और शान मसूद 52 रन बनाकर नॉट आउट रहे.