भारतीय महिला खिलाड़ी सादिया तारिक (Sadia Tariq) ने शनिवार को रूस की राजधानी में मास्को (Russia Capital Moscow) में हुए वुशु स्टार्स चैंपियनशिप (Wushu Stars Championship) में गोल्ड मेडल जीता।
उनकी इस जीत पर पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने उन्हें बधाई दी।
- Advertisement -
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने सादिया तारिक को सोशल मीडिया पर बधाई दी। उन्होंने लिखा सादिया तारिक को मास्को में हुए वुशु स्टार्स चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने पर बहुत बधाई।
उनकी सफलता देश के खिलाड़ियों को प्रेरित करेगी। उनको बेहतर भविष्य के लिए बहुत बहुत शुभकामनाएं।