27.1 C
Delhi
Monday, June 5, 2023
No menu items!

IND vs AUS: आर अश्विन ने रच दिया इतिहास, ऐसा कारनामा करने वाले दूसरे भारतीय गेंद बाज बने

- Advertisement -
- Advertisement -

नई दिल्ली। IND vs AUS 1st Test Ravichandran Ashwin: रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) टेस्ट फॉर्मेट में भारत के सबसे सफल गेंदबाजों में से एक हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे नागपुर टेस्ट मैच में भी आर अश्विन (R Ashwin) की गेंदबाजी का जादू देखने को मिला है। उन्होंने इस मैच की दूसरी पारी में काफी शानदार गेंदबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी को तहस-नहस कर दिया। इस पारी के दौरान उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम किया।

आर अश्विन ने रच दिया इतिहास

- Advertisement -

रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने इस मैच की पहली पारी में 15.5 ओवर गेंदबाजी करत हुए 3 विकेट अपने नाम किए थे। लेकिन दूसरी पारी में आर अश्विन (R Ashwin) और भी घातक नजर आए और उन्होंने शुरुआती 7 विकेट में से 5 विकेट अपने नाम किए। इस पारी में उन्होंने 5 विकेट पूरे करते ही अनिल कुंबले (Anil Kumble) के एक बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।

ऐसा करने वाले बने दूसरे भारतीय गेंदबाज आर अश्विन (R Ashwin) ने भारत में 25वीं बार एक पारी में 5 विकेट या उससे ज्यादा विकेट हासिल करने का कारनामा किया है। इसे पहले सिर्फ अनिल कुंबले (Anil Kumble) ने ही भारत में खेलते हुए 25 पारियों में 5 या उससे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था। वहीं, आर अश्विन (R Ashwin) ने कुल 31वीं बार टेस्ट की एक पारी में 5 विकेट या उससे ज्यादा विकेट हासिल किए हैं।

बॉर्डर गावस्कर सीरीज में ऐसा रिकॉर्ड

रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) इस शानदार प्रदर्शन के साथ ही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज बन गए हैं। अनिल कुंबले (Anil Kumble) बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के सबसे सफल गेंदबाज हैं। उनके नाम 111 विकेट दर्ज हैं। इसके बाद आर अश्विन (R Ashwin) इस लिस्ट में आ गए हैं। वहीं 95 विकेट के साथ हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) तीसरे नंबर पर हैं।

- Advertisement -
Ahsan Ali
Ahsan Ali
Journalist, Media Person Editor-in-Chief Of Reportlook full time journalism.
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -spot_img