18.1 C
Delhi
Thursday, March 23, 2023
No menu items!

विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के खराब प्रदर्शन के बाद सोनिया गांधी एक्शन में, पांच राज्यों के प्रदेश अध्यक्षों से मांगा इस्तीफ़ा

- Advertisement -
- Advertisement -

नई दिल्ली: देश के 5 राज्यों के असेंबली चुनावों में हार के बाद से कांग्रेस पार्टी (Congress) गहरे सदमे में हैं. पार्टी की ओवरहॉलिंग करने के लिए अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बड़ा कदम उठाने का ऐलान किया है.

पांचों राज्यों के प्रदेश अध्यक्षों से मांगा इस्तीफा

- Advertisement -

सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने उत्तराखंड, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर के पार्टी के प्रदेश अध्यक्षों से इस्तीफा मांगा है. पार्टी का कहना है कि इन प्रदेश अध्यक्षों के इस्तीफे के बाद इन राज्यों में संगठन का दोबारा से गठन किया जाएगा और नए लोगों को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जाएगी.

सिद्धू पर भी गिरी गाज

पार्टी के इस फैसले का शिकार होने वालों में पंजाब के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) और यूपी के अजय कुमार लल्लू भी शामिल हैं. इनमें सिद्धू को राहुल गांधी ने पंजाब में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी थी. वहीं अजय कुमार लल्लू पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के खास माने जाते रहे हैं.

चुनाव में कांग्रेस को झेलनी पड़ी करारी हार

बताते चलें कि पंजाब समेत देश के 5 राज्यों में हुए असेंबली चुनावों में कांग्रेस (Congress) को करारी हार झेलनी पड़ रही है. पंजाब में हुए चुनाव में कांग्रेस की सरकार चली गई. वहीं मणिपुर, गोवा, उत्तराखंड और यूपी में कांग्रेस की हालत पहले से और खराब हो गई. कांग्रेस की इस निराशाजनक हार के बाद पार्टी के अंदर से गांधी परिवार पर निशाने साधे जा रहे हैं.

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here