10.6 C
London
Friday, April 19, 2024

राजस्थान के भीलवाड़ा में एक बार फिर इंटरनेट सस्पेंड, युवक की चाकू ‘मारकर हत्या’ के बाद बजरंग दल ने किया बवाल

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Advertisement -spot_imgspot_img

राजस्थान के भीलवाड़ा के कोतवाली थाना क्षेत्र की शास्त्रीनगर कॉलोनी में मंगलवार रात एक युवक की दो लोगों ने चाकू घोंपकर हत्या कर दी. सरेआम चाकूबाजी की इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई. वहीं वारदात की सूचना मिलने पर पुलिस के साथ ही आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और युवक को एमजी अस्पताल ले जाया गया.

पुलिस के हाथ लगे अहम सुराग

देर रात पुलिस को मामले में अहम सुराग हाथ लगे. इसके बाद भीलवाड़ा पुलिस (Bhilwara Police) ने अब तक इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है. इसके साथ ही पुलिस वारदात की जगह के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.

चाकू मारकर 20 साल के लड़के की हत्या

कोतवाली पुलिस के अनुसार, भीलवाड़ा न्यू हाउसिंग बोर्ड शास्त्रीनगर निवासी ओमप्रकाश तापड़िया के बेटे आदर्श (20) को ब्रह्माणी स्वीट्स हाउस के पास दो लोगों ने चाकू मार दिया, जिसके बाद वह गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके बाद उसे एमजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया.

कोतवाल डीपी दाधीच ने बताया कि आदर्श तापड़िया के भाई हनी से दो नाबालिगों ने झगड़ा किया था. यह बात आदर्श को पता चली तो उसने दिन में झगड़ा करने वालों से शिकाय की, जिसके बाद उनके बीच झगड़ा शुरू हो गया. इसी बात को लेकर आदर्श की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. 

भीलवाड़ा बंद का आह्वान

आदर्श के चाकू लगने की खबर के बाद परिजन और परिचित एमजी अस्पताल पहुंच गए, जिसके बाद अस्पताल में सुरक्षा बढ़ा दी गई. भीमगंज थाना प्रभारी सुरजीत सिंह आदि ने अस्पताल में सुरक्षा की कमान संभाली. भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली, शहर विधायक विठ्ठल शंकर अवस्थी और हिंदूवादी संगठनों से जुड़े पदाधिकारी भी एमजी हॉस्पिटल पहुंचे और रोष व्यक्त करते हुए अनिश्चितकालीन भीलवाड़ा बंद का आह्वान किया. जब तक मृतक के परिजनों को 50 लाख रुपये का मुआवजा और दोषियों पर गिरफ्तार नहीं किया जाता.

भीलवाड़ा में 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवा बंद

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस और प्रशासन दोनों ही अलर्ट मोड पर है. वहीं किसी तरह की अफवाह फैलने से रोकने के लिए भीलवाड़ा शहरी क्षेत्र में आज (11 मई) सुबह 6 बजे से कल सुबह 6 बजे तक के लिए इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है.

- Advertisement -spot_imgspot_img
Jamil Khan
Jamil Khanhttps://reportlook.com/
journalist | chief of editor and founder at reportlook media network

Latest news

- Advertisement -spot_img

Related news

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here