बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। उन्होंने अपनी दमदार एक्टिंग और ग्लैमरस लुक से लाखों-करोड़ों लोगों को अपना दीवाना बनाया हुआ है। इन दिनों वह अपनी अपकमिंग फिल्म ‘टाइगर 3’ की शूटिंग में बिजी हैं, जिसमें एक्ट्रेस के साथ सलमान खान नजर आएंगे। अपनी फिल्म की वजह से वह सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव नहीं हैं। लेकिन सोशल मीडिया पर कटरीना कैफ की कमी उनकी हमशक्ल अलीना राय पूरी कर रही हैं। जी हां, अलीना राय बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ की हमशक्ल हैं, जो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रही हैं। फैंस अलीना के लुक्स और उनके ग्लैमरस अंदाज को काफी पसंद कर रहे हैं, जिस वजह से वह कुछ ही समय में लोगों की फेवरेट बन गई हैं। आइए आगे आपको अलीना के बारे में बताते हैं।
कैटरीना कैफ की इस हमशक्ल का नाम अलिना राय है. अलिना ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर खुद को एक्टर बताया है और उनके दो लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. लेकिन उनको देखने पर कोई भी गच्चा खा सकता है कि यह कैटरीना कैफ हैं या फिर उनकी हमशक्ल. इस तरह अलिना राय इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं.
कैटरीना कैफ की हमशक्ल अलिना राय के वीडियो और फोटो पर फैन्स खूब कमेंट्स करते हैं. उनकी जमकर तारीफ भी करते हैं. यही नहीं, कई फैन्स भी गच्चा खा जा रहे हैं और इस फोटो को कैटरीना कैफ की फोटो तक समझ जा रहा हैं. इस तरह से अलिना राय सोशल मीडिया पर जमकर सुर्खियां बटोर रही हैं. अलिना राय ने कई फनी रील्स भी बना रखी हैं, जो फैन्स के बीच काफी पॉपुलर हो रही हैं.
वहीं कैटरीना कैफ की बात करें तो इन दिनों वह ऑस्ट्रिया में हैं और ‘टाइगर 3’ की शूटिंग को अंजाम दे रही हैं. टाइगर फ्रेंचाइजी कैटरीना कैफ और सलमान खान की हिट फ्रेंचाइजी है.
इसके अलावा अक्षय कुमार के साथ उनकी फिल्म सूर्यवंशी बनकर तैयार पड़ी है और 22 अक्तूबर को रिलीज होगी. इसके अलावा वह फोन भूत में भी हैं.
लेकिन सबकी निगाहें फरहान अख्तर के निर्देशन में बन रही ही जी ले जरा पर है जिसमें वह प्रियंका चोपड़ा और आलिया भट्ट के साथ नजर आएंगी, और यह एक रोड ट्रिप मूवी है.