6.1 C
London
Friday, April 26, 2024

गुस्से में आकर महिला नेता ने भाजपा नेता की कर दी चप्पलों से पिटाई

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Advertisement -spot_imgspot_img

Kota : कोटा के रामगंजमड़ी के चेचट महाविद्यालय में चल रहे अनशन को तुड़वाने विधायक मदन दिलावर (MLA Madan Dilawar)पहुंचे और इस दौरान ही पंचायत समिति खैराबाद के वार्ड 1 से पंचायत समिति सदस्य महिला नेता हेमलता मेहरा के गुस्से का सामना बीजेपी नेता नितिन शर्मा (BJP leader Nitin Sharma) को करना भारी पड़ गया. महिला नेता ने सबके सामने चप्पल से नेताजी की पिटाई कर दी.

ये पूरा ड्रामा रामगंजमंडी (Ramganjmandi) के विधायक मदन दिलावर की मौजूदगी में हुआ. दरअसल रामगंजमंडी विधायक मदन दिलावर की मौजूदगी में चेचट में भाजपा कार्यकर्ताओं की एक वार्ता चल रही थी उसी वक्त वहां रामगंजमंडी के वार्ड नंबर 1 से पंचायत समिति चुनाव लड़ने वाली महिला प्रत्याशी हेमलता मेहरा पहुंच गई और भाजपा के एक नेता नितिन शर्मा पर पंचायत समिति चुनाव में हराने का आरोप लगाने लगी.

हेमलता मेहरा गुस्से में अपना आपा खो बैठी और सरेआम नेताजी की पिटाई कर दी. हालांकि अब इस मामले पर कोई भी नेता कुछ भी बोलने के लिए तैयार नहीं है लेकिन नेताजी की चप्पल से पिटाई का वीडियो वायरल है. और पार्टी के अंदर की कलह को दिखाने का काम कर रहा है.

- Advertisement -spot_imgspot_img
Jamil Khan
Jamil Khan
जमील ख़ान एक स्वतंत्र पत्रकार है जो ज़्यादातर मुस्लिम मुद्दों पर अपने लेख प्रकाशित करते है. मुख्य धारा की मीडिया में चलाये जा रहे मुस्लिम विरोधी मानसिकता को जवाब देने के लिए उन्होंने 2017 में रिपोर्टलूक न्यूज़ कंपनी की स्थापना कि थी। नीचे दिये गये सोशल मीडिया आइकॉन पर क्लिक कर आप उन्हें फॉलो कर सकते है और संपर्क साध सकते है

Latest news

- Advertisement -spot_img

Related news

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here