6.4 C
London
Tuesday, April 23, 2024

मस्जिद के लाउड स्पीकर का विरोध में इमाम शाहब और महिलाओं को ‘पीटा’, फैला ‘सांप्रदायिक’ तनाव

News: बस्ती के कलवारी थाना मुड़ियार गांव में एक सिरफिरे की हरकत से सांप्रदायिक तनाव का माहौल बन गया. आरोप है कि युवक ने अल्पसंख्यकों के धार्मिक स्थल के लाउड स्पीकर पर आपत्ति की. इस पर विवाद के बाद मारपीट हो गई. कुछ लोगों को चोटें लगीं. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया.

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Advertisement -spot_imgspot_img

बस्ती. बस्ती (Basti) जिले के कलवारी थाना के मुड़ियार गांव में एक सिरफिरे की हरकत से सांप्रदायिक तनाव (communal tension) का माहौल बन गया. आरोप है कि यहां एक युवक ने मुसलमानों के धार्मिक स्थल के लाउड स्पीकर को लेकर आपत्ति की गई.

इस पर विवाद के बाद मारपीट हो गई. पिंटू सिंह नाम के युवक ने लाठी-डंडा से लोगों पर हमला किया. हमले में कुछ लोग घायल हो गए. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के मुताबिक घायलों को मामूली चोटें आईं हैं. मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

आरोप है कि कलवारी थाना क्षेत्र के थन्हवा मुडियारी गांव में मस्जिद पर लगे माइक से अजान देने को लेकर गांव के ही मधुबन उर्फ पिंटू सिंह पुत्र विक्रम ने इमाम सहित तीन को पीट दिया.  बीच बचाव में रूबीना 22, रुखसार 28 वर्ष, नसीर 60 पुत्र जलील भी मारपीट में घायल हो गए.

ग्राम प्रधान शैलेंद्र यादव की सूचना पर कलवारी थानाध्यक्ष अरविंद कुमार शाही घटनास्थल पहुंच गए. पुलिस ने मामले को शांत करा कर घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. गांव में दोनों समुदाय में तनाव को देखते हुए गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया.

थानाध्यक्ष कलवारी अरविंद कुमार शाही ने बताया कि दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया गया है. पुलिस बल तैनात है. घटना की सूचना पर पुलिस ने आरोपी युवक को अरेस्ट कर लिया है. सीओ कलवारी अलोक कुमार ने बताया कि गांव का युवक पिंटू सिंह लाउड स्पीकर और गंदगी को लेकर आये दिन शिकायत करते थे.

उसी को लेकर शाम 4 बजे पड़ोस की महिलाओं को लाठी-डंडा लेकर दौड़ाया गया. मस्जिद का एक व्यक्ति बचाने आया तो उसी दौरान उनको हल्की फुल्की चोटें आईं हैं. घायलों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

- Advertisement -spot_imgspot_img
Jamil Khan
Jamil Khan
जमील ख़ान एक स्वतंत्र पत्रकार है जो ज़्यादातर मुस्लिम मुद्दों पर अपने लेख प्रकाशित करते है. मुख्य धारा की मीडिया में चलाये जा रहे मुस्लिम विरोधी मानसिकता को जवाब देने के लिए उन्होंने 2017 में रिपोर्टलूक न्यूज़ कंपनी की स्थापना कि थी। नीचे दिये गये सोशल मीडिया आइकॉन पर क्लिक कर आप उन्हें फॉलो कर सकते है और संपर्क साध सकते है

Latest news

- Advertisement -spot_img

Related news

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here