करीना कपूर और सैफ़ अली खान इस बार बच्चों संग जा पहुंचे हैं मालदीव. मौक़ा था सैफ़ के जन्मदिन सेलिब्रेशन का. सैफ़ अपना 51वां जन्मदिन मालदीव में परिवार के साथ मना रहे हैं. जब ये लोग एयरपोर्ट के लिए रवाना हुए तब सबका ध्यान नन्हे जेह ने खींचा. जेह की ये पहली विदेश यात्रा है. साथ ही तैमूर तो हैं ही बेहद क्यूट.
सैफ़ और करीना प्राइवट जेट से मालदीव रवाना हुए और अब वहां जाकर करीना ने जो पहली पोस्ट और तस्वीरें शेयर की हैं वो है सैफ़ को बर्थडे विश करने की.
16 अगस्त को सैफ़ का जन्मदिन है और पत्नी करीना ने बिना देरी लिए इंस्टाग्राम पर पिक्चर्स शेयर कीं और सैफ़ को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. करीना ने लिखा है- मेरे प्यार को जन्मदिन मुबारक हो! अनंतकाल तक और तुम्हारे साथ बस मुझे प्यार चाहिए
इस संदेश वाक़ई दिल को छू लेनेवाला है लेकिन जो तस्वीरें करीना ने साझा की हैं उनमें से पहली तस्वीर में सबका ध्यान खींच रहे हैं पीछे खेलते नन्हे जेह. करीना ने कलरफुल ड्रेस पहना है और उन्होंने सैफ़ के कंधे पर सिर रखा हुआ है. सैफ़ वहीं सिंपल सफ़ेद कुर्ता-पजामा में नज़र आ रहे हैं. तैमूर भी एक तरफ़ बैठे हुए मस्तीभरे एक्सप्रेशन दे रहे हैं, तैमूर ने भी लाइट कलर के कुर्ता पजामा में दिख रहे हैं लेकिन इन सबके पीछे छोटे से जेह यानी जहांगीर खेलते दिख रहे हैं. वो बड़े ही क्यूट लग रहे हैं और उन्होंने लाइट ग्रीन कलर का बाबा सूट पहना हुआ है!

दूसरी तस्वीर में सैफ़ और करीना मालदीव की खूबसूरत वादियों में इन्फ़िनिटी पूल में रोमांटिक पोज़ में दिख रहे हैं…
सैफ़ को जन्मदिन की शुभकामनाएं!
बात सैफ़ के काम की करें तो वो इन दिनों ख़ासे बिज़ी थे और इसिलिए वो सुकून से परिवार संग वक़्त बिताने के लिए और अपने जन्मदिन को ख़ास बनाने के लिए मालदीव रवाना हुए. सैफ़ की आनेवाली फ़िल्में हैं- भूत पुलिस और आदिपुरुष, वहीं करीना लाल सिंह चड्ढा में आमिर खान संग दिखेंगी!