नई दिल्ली, अप्रैल 9। हर कोई गर्मियों में अपने घर पर एक एयर कंडीशनर लगाना चाहता है। मगर हर किसी का बजट इस काम की अनुमति नहीं देता। वैसे भी यदि आप एसी लगा भी लें तो हर महीने का बिल आपकी टेंशन बढ़ा सकता है। यदि आप भी ऐसे लोगों में हैं तो परेशान न हों। क्योंकि कुछ और भी ऐसे ऑप्शन हैं, जिनके जरिए आप कम बजट में एसी जैसी कूलिंग का मजा ले सकते हैं। हम आपको यहां एक ऐसे ही ऑप्शन की जानकारी देंगे।

कमाल है ये फैन
यदि आप इस सितम ढाने वाली गर्मी में एसी नहीं खरीद पा रहे हैं तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। हम आपके लिए एक ऐसे पंखे की जानकारी लेकर आए हैं, जो एसी की तरह कूलिंग देगा। ये पंखा एयर कंडीशनर वाला फील देगा। मगर ये फैन सामान्य सीलिंग या टेबल फैन से अलग है। हम आपको जिस फैन की जानकारी देने जा रह हैं वो एक खास फीचर के साथ आता है।

वाटर स्प्रिंकलर वाला फैन
हम जिस फैन की बात कर रहे हैं वो एक खास फीचर से लैस है। ये फीचर है वाटर स्प्रिंकलर। वाटर स्प्रिंकलर में होता यह है कि जैसे ही आप पंखा चालू करते है तो साइड में लगे खास छेदों से पानी की फुहार आने लगती है। हवा और पानी की फुहार का कॉम्बिनेशन आपको बेहद मजेदार हवा देगा। हो सकता है आपने इस तरह के पंखे शादि जैसे किसी मौके पर देखे भी हों।

गर्मी से राहत
ये एक दमदार कूलिंग फैन होता है, जो आम पंखों से काफी बेहतर है। इसका वाटर स्प्रिंकल फीचर गर्म माहौल में आपको बेहतरीन कूलिंग देगा। अच्छी बात यह है कि यह फैन इनडोर और आउटडोर दोनों जगह बहुत अच्छे से काम करेगा। इसकी रेंज भी अच्छी होती है। यानी ये लंबी दूरी तक बढ़िया हवा दे सकता है। पहले जो शादियों में तूफानी पंखे होते थे ये उसी का नया रूप है। इसमें पानी की फुहार साथ में निकलती है।

अमेजन से खरीदें
अमेजन पर इस समय डीआईवाई क्राफ्ट्स फैन मिल रहा है, जो स्प्रिंकलर फैन है। वैसे तो इस फैन की कीमत 4197 रु है। मगर इस पर 63 फीसदी की छूट मिल रही है। इस तरह आपको यह केवल 1539 रु में मिल जाएगा। इस फैन के साथ आपको पाइप, नल कनेक्टर और एक्सेसरी भी मिलेगी।

ये एसी है काम का
यदि आप एसी ही खरीदना चाहते हैं तो सोलर एसी आपके काम आ सकता है। सिनफिन सोलर स्प्लिट एसी 1.5 टन का इंवर्टर एसी है। ये कूलिंग के लिए ऑटोमैटिक एडजस्ट हो सकता है। सौर ऊर्जा के अलावा आप इसे बिजली से भी चला सकते हैं। इसकी बिजली की खपत कम रहती है। आपको इस पर 1 साल की वारंटी मिलेगी। साथ ही 5 साल की पीसीबी मेन बोर्ड वारंटी और 10 साल की वारंटी कंप्रेसर पर मिलेगी। कीमत की बात करें तो ये आपको 49,999 रुपये में मिलेगा। सौर उर्जा से चलाने पर आपकी बिल नहीं आएगा। इस एसी को बिजली से नहीं बल्कि सोलर पावर यानी सौर ऊर्जा से चलाया जा सकता है। इन पर लगी खास प्लेट सूरज से ऊर्जा हासिल करती है, जिससे एसी चलता है और आपको कूलिंग का मजा।