भारत में कई धर्मों के लोग रहते हैं. चंद मामलों को छोड़ दें तो लगभग हर तीज-त्यौहार लोग आपस में मिलकर मनाते हैं. हिंदू-मुस्लिम के बीच चाहे लाख तनाव पैदा करने की कोशिश होती रहती है लेकिन लोग भारत में आपसी भाईचारे के साथ जीते दिखाई देते हैं. इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर एक मछली काफी चर्चा में है. ये मछली यूपी के बुलंदशहर में एक हिंदू व्यापारी के एक्यूरियम में पल रही है. लेकिन इसे खरीदने के लिए कई मुस्लिम सामने आ रहे हैं. इसकी कीमत लाखों में लगाई जा रही है. जब आपको इसकी वजह पता चलेगी तो आप भी हैरान रह जाएंगे.

ये कोई ऐसी-वैसी मछली नहीं है. ये मछली ऑस्कर (Oscar) प्रजाति की है. इसकी कीमत इतनी ज्यादा लगाए जाने की एक ख़ास वजह है. दरअसल, इस मछली के एक तरफ अल्लाह लिखा है तो दूसरी तरफ मोहम्मद (Allah Mohammad Imprint On Fish) . इस वजह से मुस्लिम इसे खरीदने के लिए लाखों खर्च करने को तैयार हैं. इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. मछली का मालिक अंकुर पेशे से ड्राई क्लीनर है. उसने बताया कि ये मछली काफी समय से उसके पास है. चूंकि वो हिन्दू है और उसे उर्दू पढ़ना नहीं आता, इसलिए पहले तो वो समझ ही नहीं पाया कि उसकी मछली की बॉडी पर कुछ लिखा हुआ है. उसे वो नॉर्मल निशान समझता था.
अंकुर ने आगे बताया कि उसके यहां काम करने वाले एक मुस्लिम कारीगर ने उसे इस बात की जानकारी दी. कारीगर ने बताया कि असल में उस मछली की बॉडी पर उर्दू में अल्लाह और मोहम्मद लिखा हुआ है. पहले तो अंकुर को विश्वास नहीं हुआ. उसके बाद अंकुर ने इसे कन्फर्म करने के लिए कई और उर्दू के जानकार को ले आए. सभी ने इस बात को कन्फर्म किया तब अंकुर को यकीन हुआ.

अंकुर ने बताया कि वो पिछले 10 साल से मछलियां पाल रहे हैं. जिस मछली पर अल्लाह लिखा है, उसे अंकुर तीन साल पहले खरीद कर लाए थे. शुरुआत में मछली की बॉडी पर छोटे निशान थे. जैसे-जैसे मछली बड़ी हुई, वैसे-वैसे ये निशान क्लियर दिखाई देने लगे. अब इस मछली की चर्चा होने पर कई लोग इसे खरीदने के लिए सामने आ रहे हैं. कुछ मुस्लिमों ने इसकी कीमत तीन लाख लगाई है. लेकिन अंकुर अभी इसे बेचने के मूड में नहीं है. कई लोग अंकुर के घर इस मछली को देखने आ रहे हैं. साथ ही मछली के साथ सेल्फी ले रहे हैं.