Bhagalpur: बिहार के भागलपुर में आए दिन हत्या, लूट और बलात्कार जैसी बड़ी घटनाएं घट रही हैं. सूबे में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सुशासन की पुलिस पर उंगलियां उठ रही हैं. ताजा मामला भागलपुर जिले का है. यहां वहशी बदमाशों ने पति के सामने उसकी पत्नी की इज्जत लूट ली.
इस घटना को लेकर पीड़िता ने संबंधित थाने में शिकायत की है. पीड़िता की उम्र 25 वर्ष बताई जा रही है. विश्वविद्यालय थाना में दिए गए आवेदन के मुताबिक, कन्हैया यादव और सावन ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है.
बता दें की शराब के नशे में कन्हैया यादव और सावन ने पहले महिला के पति से बदतमीजी करते हुए खाने-पीने के लिए 500 रुपए की मांग की और गालीगलौज करने लगे. जब पति ने इसका विरोध किया तो उन्होंने उसे बंधक बना लिया फिर उसकी पत्नी को कॉल कर वहां बुलाया. इसके बाद जैसे ही उसकी पत्नी वहां पहुंची, बदमाशों ने महिला के पति के सिर पर हथियार तान दिया और फिर उसकी आंखों के सामने पत्नी के साथ बलात्कार किया. फिलहाल पुलिस इस पुरे मामले की जांच कर रही है.
You must log in to post a comment.