होली और जुमे के मद्देनजर पुलिस ने होली और जुमे की नमाज को शांतिपूर्ण ढंग से निपटने के लिए कोतवाली में एक बैठक का आयोजन किया गया।
शहर के तमाम इमामों को बुलाया गया। चूंकि धुलेंडी के दिन पर शुक्रवार पड़ रहा है। इस दिन पर मस्जिदों में नमाज अदा की जाती है।
धुलेंडी के दिन रंग चलता है। किसी प्रकार कोई भी वाद विवाद की स्थिति पैदा न हो सकें, इसलिए पुलिस अफसरों और प्रशासनिक अफसरों ने शहर के इमामों के साथ कोतवाली में बैठक बुलाई।
बैठक में सीओ सदर धर्म ¨सह ने कहा कि होली पर्व और जुमे की नमाज एक दिन पड़ने पर जुमे की नमाज क समय आगे बढ़ने के लिए कहा गया।
शहर के तमाम इमामों ने साफ इंकार कर दिया। शहर की मस्जिदों में नमाज दोपहर 12 बजकर 25 मिनट से लेकर 12 बजकर 45 मिनट तक का रहेगा।
धुलेंडी पर हर हाल में बारहा बजे तक रंग खेलना बंद करा दिया जाएगा।