नई दिल्ली। भोजपुरी सिनेमा की स्टार जोड़ी आम्रपाली दुबे और निरहुआ को साथ देखने का फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है। फिल्मी पर्दे से लेकर सोशल मीडिया तक इन दोनों के इश्क के चर्चे जग जाहिर हैं। फैंस भी इन्हें साथ देखकर काफी खुश हो जाते हैं। मगर पिछले कुछ दिनों से फैंस अलग ही दिशा में हवा बह रही है।
आम्रपाली दुबे हमेशा की तरह अपना प्यार भरा और रोमांटिक वीडियो शेयर को कर रही हैं, मगर निरहुआ दिनेश लाल यादव के साथ नहीं बल्कि उनके भाई परवेश लाल यादव के साथ। इसी कड़ी में एक्ट्रेस ने अपना नया वीडियो साझा किया है, जिसमें वो परवेश लाल यादव पर जमकर प्यार लुटाती नजर आ रही हैं। वीडियो में पीछे काफी हॉट और रोमांटिक गाना भी सुनाई दे रहा है। इसी के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है- ‘हाय दइया’ ।
वहीं भोजपुरिया फैंस भी इस वीडियो को देखकर टिप्पणी करने से कहां पीछे रहने वाले थे। एक यूजर ने लिखा है- ‘दुनो जाना के असही बझईले रहे के बा।’
तो वहीं एक अन्य ने लिखा है- ‘देवरो जी के ना छोड़नी का’ ।
You must log in to post a comment.