3.7 C
London
Thursday, November 30, 2023

महाराष्ट्र के 8वीं पास ‘इस्माईल’ ने बनाया हेलीकॉप्टर, लेकिन पहली उड़ान में चली गई जान

यवतमाल जिले के फुलसावंगी गांव के निवासी शेख इस्माइल उर्फ मुन्ना शेख ने पढ़ाई तो सिर्फ 8वीं कक्षा तक की थी लेकिन हौसला हेलीकॉप्टर बनाने का पाल रखा था

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Advertisement -spot_imgspot_img

महाराष्‍ट्र (Maharashtra) के यवतमाल में युवक के ‘मेक इन इंडिया’ सपने का दुखद अंत हो गया है. परीक्षण के दैरान “मुन्ना हेलीकॉप्टर” के क्रैश होने से उसे बनाने वाले शेख इस्माइल उर्फ मुन्ना शेख की मौत हो गई. यवतमाल जिले के फुलसावंगी गांव के निवासी शेख इस्माइल उर्फ मुन्ना शेख ने पढ़ाई तो सिर्फ 8वीं कक्षा तक की थी लेकिन हौसला हेलीकॉप्टर बनाने का पाल रखा था. पेशे से वेल्डर 24 साल के मुन्ना शेख ने पुर्जा-पुर्जा जोड़कर अपने गैरेज में ही एक हेलीकॉप्टर बना डाला. इसे उन्‍होंने नाम दिया था “मुन्ना हेलीकॉप्टर”. 

इलाके के स्थानीय विधायक राजेन्द्र नजरधाने ने बताया कि ज्‍यादा पढ़ा-लिखा नहीं होने के बाद भी मुन्ना में हुनर था और अपने हुनर से उसने इलाके का नाम रोशन किया था. प्यार से लोग उसे ‘रेंचो’ बुलाते थे.विधायक नजरधाने के मुताबिक, मुन्‍ना शेखर के बनाए हेलीकॉप्टर को देखने के लिए बैंगलोर से एक्सपर्ट की एक टीम भी आने वाली थी.

इसी उत्साह में  एक दिन पहले रात में उसने हेलीकॉप्टर की परीक्षण उड़ान की कोशिश की, लेकिन दुर्भाग्य से हादसा हो गया और उसमे उसकी जान चली गई. इस्माइल की मौत से उमरखेड़ विधानसभा क्षेत्र में शोक की लहर है.

- Advertisement -spot_imgspot_img
Jamil Khan
Jamil Khan
जमील ख़ान एक स्वतंत्र पत्रकार है जो ज़्यादातर मुस्लिम मुद्दों पर अपने लेख प्रकाशित करते है. मुख्य धारा की मीडिया में चलाये जा रहे मुस्लिम विरोधी मानसिकता को जवाब देने के लिए उन्होंने 2017 में रिपोर्टलूक न्यूज़ कंपनी की स्थापना कि थी। नीचे दिये गये सोशल मीडिया आइकॉन पर क्लिक कर आप उन्हें फॉलो कर सकते है और संपर्क साध सकते है

Latest news

- Advertisement -spot_img

Related news

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here