4.2 C
London
Friday, April 26, 2024

Gujarat: गोमांस तस्‍करी के आरोप में हवालात में बंद युवक ने किया ‘सुसाइड’, परिजनों ने पुलिस पर लगाए आरोप

पंचमहल जिले की पुलिस अधीक्षक लीना पाटिल ने बताया, ‘बुधवार को शाम 7:45 बजे प्राथमिकी दर्ज की गई और आरोपी की गुरुवार तड़के करीब 3:20 बजेहवालात के अंदर मौत हो गई. हमारे पास सीसीटीवी फुटेज है, जिसमें वह बेडशीट फाड़कर लॉकअप के गेट के पास फांसी लगाता दिख रहा है.’

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Advertisement -spot_imgspot_img

वडोदरा. गुजरात (Gujarat) में एक गोमांस तस्‍कर (Cow Meat Smuggler) ने गिरफ्तारी के बाद हवालात में आत्‍महत्‍या कर ली. पंचमहल जिले की पुलिस ने जानकारी दी है कि गोधरा बी डिवीजन पुलिस की ओर से बुधवार को गोमांस की सप्‍लाई के आरोप में गिरफ्तार किए गए 32 वर्षीय एक व्यक्ति ने गुरुवार तड़के हवालात के अंदर आत्महत्या कर ली. दावा किया गया है कि यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. पुलिस ने कहा कि मृतक का नाम कासिम अब्दुल्ला हयात था. उसे बुधवार को तब गिरफ्तार किया गया था, जब वह अपने स्थानीय ग्राहकों को गोमांस देने जा रहा था. लेकिन उसने मजिस्ट्रेट के सामने पेश किए जाने से पहले ही आत्महत्या कर ली.

पंचमहल जिले की पुलिस अधीक्षक लीना पाटिल ने बताया, ‘बुधवार को शाम 7:45 बजे प्राथमिकी दर्ज की गई और आरोपी की गुरुवार तड़के करीब 3:20 बजेहवालात के अंदर मौत हो गई. हमारे पास सीसीटीवी फुटेज है, जिसमें वह बेडशीट फाड़कर लॉकअप के गेट के पास फांसी लगाता दिख रहा है.’

परिजनों ने पुलिस पर लगाए आरोप
गोमांस तस्‍कर आरोपी के एक रिश्तेदार ने कहा, ‘मैं कासिम से 14 सितंबर को थाने में मिला था. उसने मुझे बताया था कि पुलिस ने उसके साथ मारपीट की और उसे यह कबूल करने के लिए मजबूर कर रही थी कि वह गोमांस ले जा रहा था. उसने मुझसे कहा था कि मैं अपने भाई से उसके लिए मदद मांगने के लिए कहूं. जब मैं आज सुबह करीब साढ़े सात बजे उसका टिफिन और चाय लेकर आया, तो पुलिस ने मुझे अंदर नहीं जाने दिया. उन्होंने मुझे नहीं बताया कि वह मर गया है. थाने के किसी व्यक्ति ने हमें बताया कि पिछली रात उसे प्रताड़ित किया गया था.’

परिवार के आरोपों से इनकार करते हुए एसपी लीना पाटिल ने कहा, ‘कार्यकारी मजिस्ट्रेट और न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी (जेएमएफसी) ने जांच की और शव को एसएसजी अस्पताल में पैनल पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया. हमारे पास घटना का सीसीटीवी फुटेज है और हम सारी प्रक्रिया अपना रहे हैं.’ एफआईआर के अनुसार 14 सितंबर को पुलिस गश्ती दल को सूचना मिली कि आरोपी सेवलिया से गोधरा जा रहे दोपहिया वाहन पर गोमांस ले जा रहा है, जिसके बाद एक टीम ने गोधरा भमैय्या ओवरब्रिज पर दोपहिया वाहन को रोका.

उन्होंने कहा, ‘दोपहिया वाहन के सामने प्लास्टिक की थैली लटकी हुई थी, जिसे पंच गवाह की मौजूदगी में खोला गया. बैग में जानवर का मांस था. दोपहिया वाहन पर सवार व्यक्ति ने कहा कि उसका नाम कासिम अब्दुल्ला हयात था. दुपहिया वाहन के लगेज वाले हिस्‍से में अधिक मांस था, जिसमें अंगों के हिस्से और एक जीभ भी शामिल थी.’

एफआईआर के मुताबिक आरोपी ने पुलिस को बताया था कि उसने सेवलिया के एक कसाई अब्दुल कादर कुरैशी से मटन खरीदा था और इसे पांच लोगों- ताहेरा हनीफ, मदीना इटारा, सकुरा हयात, साफिया वधेल और मुन्नी फारूक को पहुंचाया जाना था. पुलिस ने दोपहिया वाहन को जब्त कर लिया और इस संदेह के आधार पर जांच शुरू की कि जीभ संभवतः गोहत्या से संबंधित थी. मांस की पहचान करने के लिए बुलाए गए एक पशु चिकित्सक ने कहा कि यह गोमांस था, लेकिन उन्होंने सलाह दी कि नमूने पुष्टि के लिए सूरत में फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला में भेजे जाएं.

- Advertisement -spot_imgspot_img
Jamil Khan
Jamil Khan
जमील ख़ान एक स्वतंत्र पत्रकार है जो ज़्यादातर मुस्लिम मुद्दों पर अपने लेख प्रकाशित करते है. मुख्य धारा की मीडिया में चलाये जा रहे मुस्लिम विरोधी मानसिकता को जवाब देने के लिए उन्होंने 2017 में रिपोर्टलूक न्यूज़ कंपनी की स्थापना कि थी। नीचे दिये गये सोशल मीडिया आइकॉन पर क्लिक कर आप उन्हें फॉलो कर सकते है और संपर्क साध सकते है

Latest news

- Advertisement -spot_img

Related news

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here