हापुड़। जनपद के थाना पिलखुवा क्षेत्र स्थित एक कब्रिस्तान में तीन कब्रें खुदी पाए जानें की सूचना पर ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। पुलिस ने मौकें पर पहुंच पुनः कब्रें सही करवाई। लोगों ने आरोप लगाया कि दो शवों के सिर गायब हैं।पुलिस मामलें की जांच कर रही हैं।
थाना पिलखुवा क्षेत्र के गांव डूहरी स्थित एक कब्रिस्तान में गुरुवार दोपहर एक युवक अपनी मां की कब्र पर गया था,वहां उसनें तीन कब्रें खुदी देखी,तो घबरा गया और घटना की सूचना गांव व पुलिस को दी।
घटना की सूचना मिलते.ही आक्रोशित ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गए और उन्होंने दावा किया कि दो शवों के सिर गायब थे। उधर पुलिस ने मौकें पर पहुंच आक्रोशित लोगों को शांत करते हुए कब्रें ठीक करवाई और तहरीर लेकर रिपोर्ट दर्ज की।
थाना प्रभारी निरीक्षक नरेश कुमार सिंह ने बताया कि कब्रिस्तान में तीन कब्रों को खोदने का प्रयास किया गया। सिर गायब होनें की जांच की जा रही हैं। प्रथम दृष्टयता मामला तंत्रक्रिया से जुड़ा लग रहा है।(आईपीएन)