6.4 C
London
Friday, April 26, 2024

कश्मीर प्रीमियर लीग में खेलने से ज्यादा अहम मेरे लिए भारत जाना, मॉन्टी पनेसर का बयान

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Advertisement -spot_imgspot_img

नई दिल्ली. इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मॉन्टी पनेसर (Monty Panesar) ने हाल ही में कश्मीर प्रीमियर लीग (Kashmir Premier League) से अपना नाम वापस ले लिया था. पाकिस्तान कश्मीर विवाद को हवा देने के लिए लगातार कोशिशें करता रहता है और अब वो पाक अधिकृत कश्मीर में कश्मीर प्रीमियर लीग का आयोजन कर रहा है. इस लीग में मॉन्टी पनेसर भी हिस्सा लेने वाले थे लेकिन बीसीसीआई की सलाह के बाद उन्होंने इस लीग से नाम वापस ले लिया. पनेसर ने बुधवार को बताया कि आखिर उन्हें बीसीसीआई ने क्या कहा?

मॉन्टी पनेसर (Monty Panesar) ने बताया कि उन्हें बीसीसीआई ने कश्मीर प्रीमियर लीग (KPL) से दूर रहने की सलाह दी. पनेसर ने कहा, ‘मुझे बीसीसीआई ने KPL से दूर रहने की सलाह दी. मैं अगर कश्मीर प्रीमियर लीग में खेला तो शायद मुझे भारतीय वीजा नहीं मिलेगा.’

पनेसर ने आगे कहा, ‘भारत में मेरा परिवार और दोस्त रहते हैं. मेरे लिए उनसे मिलना ज्यादा अहम है. इसलिए मैं कश्मीर प्रीमियर लीग में नहीं खेल रहा.’ पनेसर ने साथ ही ये भी कहा कि वो भारत और पाकिस्तान के विवाद के बीच में नहीं आना चाहते हैं. पनेसर ने कहा कि वो दोनों देशों के बीच अच्छे संबंध चाहते हैं. बता दें पनेसर के बयान पर बीसीसीआई की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. बता दें कश्मीर प्रीमियर लीग में हिस्सा लेने वाले एक और पूर्व क्रिकेटर हर्शल गिब्स ने ट्वीट कर बीसीसीआई पर बड़ा आरोप लगाया था. गिब्स ने ट्वीट करते हुए आरोप लगाया कि बीसीसीआई उन्हें कश्मीर प्रीमियर लीग में नहीं खेलने का दबाव बना रही है

इंग्लैंड-श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर ले रहे हैं हिस्सा
कश्मीर प्रीमियर लीग का आयोजन 6 अगस्त से होगा और इसका फाइनल 16 अगस्त को खेला जाएगा. पीसीबी की ओर से आयोजित इस टूर्नामेंट में कई पूर्व अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर हिस्सा ले रहे हैं. कश्मीर प्रीमियर लीग की 6 टीमों में मैट प्रायर, हर्षल गिब्स, तिलकरत्ने दिलशान, ओवैस शाह जैसे खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. मॉन्टी पनेसर ने अपना नाम वापस ले लिया है. लीग में हिस्सा ले रही टीमों का नाम ओवरसीज वॉरियर्स, मुजफ्फराबाद टाइगर्स, रावलकोट हॉक्स, बाग स्टालियन, मीरपुर रॉयल्स और कोटली लायंस है.

- Advertisement -spot_imgspot_img
Jamil Khan
Jamil Khan
जमील ख़ान एक स्वतंत्र पत्रकार है जो ज़्यादातर मुस्लिम मुद्दों पर अपने लेख प्रकाशित करते है. मुख्य धारा की मीडिया में चलाये जा रहे मुस्लिम विरोधी मानसिकता को जवाब देने के लिए उन्होंने 2017 में रिपोर्टलूक न्यूज़ कंपनी की स्थापना कि थी। नीचे दिये गये सोशल मीडिया आइकॉन पर क्लिक कर आप उन्हें फॉलो कर सकते है और संपर्क साध सकते है

Latest news

- Advertisement -spot_img

Related news

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here