बॉलीवुड एक्ट्रेस गौहर खान (Gauhar Khan) अपने से करीब 12 साल छोटे कोरियोग्राफर व डिजिटल क्रिएटर जैद दरबार (Zaid Darbar) संग शादी करके अपनी मैरिड लाइफ को अच्छे से एंजॉय कर रही हैं और सोशल मीडिया पर दोनों की रोमांटिक फोटोज इसका सबूत हैं। हाल ही में, गौहर खान ने एक इंटरव्यू दिया है, जिसमें उन्होंने अपने पति जैद को बहुत सपोर्टिव बताया है। आइए आपको बताते हैं एक्ट्रेस ने क्या कहा है
पहले इस कपल की लव स्टोरी पर एक नजर डाल लेते हैं। जैद और गौहर की मुलाकात एक ग्रॉसरी शॉप पर हुई थी, जहां एक्ट्रेस को पहली नजर में ही देखकर जैद अपना दिल हार बैठे थे। आमतौर पर सेलेब्स सालों तक डेटिंग करने के बाद शादी के बारे में सोचते हैं, लेकिन गौहर के मामले में ऐसा नहीं था। दोनों ने कुछ ही महीनों तक एक-दूसरे को डेट किया था और फिर अपने रिश्ते को आधिकारिक बनाते हुए 25 दिसंबर 2020 को एक इंटीमेट सेरेमनी में निकाह कर लिया था। हाल ही में, गौहर ने अपने निकाह से जुड़ी कुछ बातें बताई हैं, जिसमें उनके पति जैद ने उनका बहुत साथ दिया था।

दरअसल, गौहर खान ने ‘कॉफी टाइम विद गृह’ के साथ पर बात करते हुए बताया कि, उनके पति ने उनसे बड़ी शादी को ड्रॉप करने के लिए कहा था। एक्ट्रेस ने कहा, ‘जैद ने मुझसे कहा कि, मैं सब कुछ कर सकता हूं। हम आपके काम का शेड्यूल भी मैनेज कर सकते हैं। अगर आप अपनी शादी में मेहंदी नहीं लगाना चाहती हैं, तो आप इसे कैंसिल कर सकती हैं।’
गौहर खान ने इससे पहले ‘स्पॉटबॉय’ संग बातचीत में बताया था कि, उन्होंने शादी के अगले दिन ही काम शुरू करने के लिए लखनऊ जाना पड़ा था। उन्होंने कहा था, ‘मेरे पति जैद ने मुझे शूट के लिए जॉइन किया, क्योंकि हमने अभी-अभी शादी की थी और मैं एक नई दुल्हन थी। दरअसल, ‘14 फेरे’ में मैंने अपनी शादी में मेहंदी लगा रखी थी। मुझे नहीं पता कि, यह कैसे अल्लाह ने इतनी खूबसूरती से किया, लेकिन फिल्म के लिए मैंने अपनी शादी के बाद जितने भी सीन शूट किए, वे सभी मैरिज सीन थे।’

गौहर खान और जैद दरबार के हनीमून की तस्वीरें
पिछले दिनों गौहर खान और जैद दरबार शादी के 6 महीने बाद हनीमून के लिए रशिया गए थे, जहां से उन्होंने कई तस्वीरें साझा की थीं। 4 जुलाई 2021 को गौहर खान ने मॉस्को से कुछ तस्वीरें शेयर की थीं, जिसमें वो अपने पति के साथ रोमांटिक होती नजर आई थीं। इन तस्वीरों में कपल एक-दूसरे को हग और किस करते हुए देखा जा सकता है। एक तरफ जैद कैजुअल आउटफिट में हैंडसम लग रहे थे, वहीं नियॉन टॉप और ब्लू जींस में गौहर हमेशा की तरह स्टनिंग लग रही थीं।