3.5 C
London
Thursday, April 25, 2024

Richa Chadha से यूजर ने पूछा तलाक पर सवाल

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Advertisement -spot_imgspot_img

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) और अली फजल (Ali Fazal) बीते साल से अपनी शादी की खबरों को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। बीते साल स्टार्स ने अपनी शादी को कोरोना महामारी की वजह से आगे टाल दिया था। वहीं, अब कोरोना के केसेस में कमी आने के बाद फैंस दोनों की शादी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हालांकि, ये कपल (Richa Chadha And Ali Fazal Marriage) कब सात फेरे लेगा इसका खुलासा होना बाकी है। खैर, अभी जब ये दोनों शादी के बंधन में नहीं बंधे हैं तभी एक फैन ने एक्ट्रेस से उनके तलाक को लेकर सवाल पूछ दिया है। जिसपर ऋचा अपना आपा खोकर भद्दा कमेंट करती देखी गई हैं।

बताते चलें कि एक्ट्रेस ने हाल ही में अली फजल संग एक रोमांटिक पिक्चर साझा की थी। जिसपर सवाल करते हुए सर्वेश नाम के एक यूजर ने पूछा,’तुम्हारा तलाक कब हो रहा है? बताओ। क्योंकि तुम्हारी शादी आमिर खान की तरह ज्यादा दिन टिकने वाली नहीं है। यूजर का ये सवाल देख ऋचा अपना आपा खो बैठीं और करारा जवाब देते हुए लिखा,’सर्वेश मेरी छोड़…तुझ भिखारी से स्वेच्छा से शादी नहीं की किसी ने, तो बौरा रहा है? दहेज तो लड़की ने मांगा होगा तेरे केस में?’

एक्ट्रेस यहीं नहीं रुकीं और आगे लिखा,’न शक्ल,न अक्ल और गरीब? मम्मी एलपीजी से चूल्हे पे आ गई होंगी? पायलागू आंटी। ये क्या गू रूपी कुपूत दुनिया में ले आईं? ये बेरोजगार दया-पात्र बस यहीं चौड़ा हो सकता है।’ बताते चलें कि, अली फजल और ऋचा चड्ढा (Richa Chadha Ali Fazal Relationship) लंबे वक्त से रिलेशनशिप में हैं। साथ ही अक्सर बेहतरीन पोस्ट कर फैंस को कपल गोल देते देखे जाते हैं। 

बता दें कि, अली फजल और ऋचा चड्ढा ने लॉकडाउन के बाद अपनी शादी को ये कहकर टाल दिया था कि कोविड नियमों के चलते शादी में कम गेस्ट की नीति की वजह से हम इसे आगे बढ़ा रहे हैं। उनका कहना है कि उनकी शादी में कई इंटरनेशनल दोस्त भी आने हैं। अली फजल ने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी शादी को लेकर बात करते हुए कहा था,’शादी में देरी हो रही है लेकिन मुझे लगता है कि जब सब कुछ खुलेगा तब हम दुनिया के साथ जश्न मनाएंगे। हमारे पास जश्न मनाने के लिए कुछ और भी है। उम्मीद है कि कोई अच्छी खबर सभी को मिलेगी और हम इसे अपनी शादी के साथ ही सुनिश्चित करेंगे। फिलहाल हम कोविड नियमों का पालन कर रहे हैं और इसके खत्म होने के इंतजार में हैं।’

- Advertisement -spot_imgspot_img

Latest news

- Advertisement -spot_img

Related news

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here