Reliance Jio मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में अपने ग्राहकों को दो दिन तका अनलिमिटेड प्लान ऑफर कर रहा है। बता दें, 6 अक्टूबर को इन दो सर्कल में जियो नेटवर्क सर्विस कुछ घंटों के लिए बाधित हो गई थी, जिसके बाद कंपनी ने ग्राहकों यह दो दिन का अनलिमिटेड प्लान ऑफर किया है।
यह ऑफर ग्राहकों को हुई असुविधा की भरपाई के लिए पेश किया गया है। जियो नेटवर्क समस्या के कारण ट्विटर पर JioDown ट्रेंड कर रहा था और हजारों लोगों ने जियो कनेक्शन के साथ आ रही परेशानी को इंटरनेट आउटेज ट्रैकर DownDetector पर रिपोर्ट भी किया।
Jio ने सभी प्रभावित जियो यूज़र्स को मैसेज भेजा है, जिसमें इस दो दिन वाले अनलिमिटेड कॉम्पलिमेंट्री प्लान की जानकारी उन्हें दी गई है। जियो का कहना है कि यह प्लान जियो यूज़र्स के नंबर पर दिन के अंत तक अप्लाई कर दिया जाएगा और मौजूदा प्लान की वैधता खत्म होने के बाद यह लागू हो जाएगा।

आपको बता दें, टेलीकॉम कंपनियो ने मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ सर्कल में जियो कनेक्शन के साथ आ रही परेशानी को कुछ ही घंटों में समान्य कर दिया था। यह जरूरी नहीं है कि छत्तीसगढ़ व मध्य प्रदेश के सभी जियो सब्सक्राइबर्स को यह कॉम्पलिमेंट्री प्लान प्राप्त हो। हो सकता है कि जियो ने यह मैसेज केवल प्रभावित यूज़र्स को ही भेजे हों।