पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर फायरिंग हुई है. इमरान खान के कंटेनर पर फायरिंग की गई गई है. इसमें कई लोगों के घायल होने की खबर है.
पाकिस्तान के वजीराबाद में घुसने पर उन पर फायरिंग हुई है. इमरान खान लॉन्ग मार्च निकाल रहे हैं. उसी के दौरान उन पर ये हमला हुआ है. उनकी पार्टी PTI के लॉन्ग मार्च की रविवार तक इस्लामाबद पहुंचने की योजना है. पीटीआई नेता अजहर मशवानी ने कहा है कि इमरान खान सुरक्षित हैं जबकि अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया है. हालांकि ये भी रिपोर्ट है कि इमरान को पैर में गोली लगी है. फायरिंग में कई पीटीआई नेता घायल हुए हैं. सिंध के पूर्व गर्वनर भी घायल हुए हैं. मौके पर अफरा-तफरी मची हुई है. इमरान खान को लाहौर ले जाया जा रहा है. जैसे ही फायरिंग हुई उन्हें गाड़ी में बैठाया गया. बताया जा रहा है कि उन्हें गंभीर चोट लगी है.
- Advertisement -