34.1 C
Delhi
Sunday, May 28, 2023
No menu items!

झारखंड के पूर्व राज्यपाल का सैयद सिब्ते रजी का निधन, हृदय रोग का चल रहा था इलाज

- Advertisement -
- Advertisement -

झारखंड व असम के पूर्व राज्यपाल सैयद सिब्ते रजी का लखनऊ में निधन हो गया है. किंग जार्ज मेडिकल कालेज में वो हृदय रोग का इलाज करा रहें थे. जहां पर ट्रामा सेंटर में शनिवार को उनका निधन हो गया.

बीते दिनों झारखंड व असम के पूर्व राज्यपाल कांग्रेस नेता सैयद सिब्ते रजी को लखनऊ के मेडिकल कालेज में एडमिट करवाया गया था. सिब्ते रज़ी को कांग्रेस पार्टी का सबसे विश्वसनीय नेता माना जाता था.

- Advertisement -

सैयद सिब्ते रजी का जन्म उत्तर प्रदेश के रायबरेली में 7 मार्च 1939 को हुआ था. उन्होंने अपनी शुरूआती पढ़ाई रायबरेली से पूरी की. रायबरेली के हुसेनाबाद हायर सेकेण्डरी स्कूल से 10वीं पास करने के बाद उन्होंने शिया कालेज में एडमिशन लिया. जिसके बाद उन्होंने छात्र राजनीति में अपने कदम रखें.

वर्ष 1969 में सैयद उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस में शामिल हो गए वर्ष 1971 में वह यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बन गए. दो वर्षों तक यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष का कार्यभार संभालने के बाद वह 1980 से 1985 तक राज्य सभा सदस्य रहे. इसी दौरान वह साल 1980 से 1984 तक उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव भी रहे. कांग्रेस पार्टी द्वारा उनको दूसरी बार 1988 से 1992 तक तीसरी बार 1992 से 1998 तक राज्यसभा का सदस्य बनाया गया.

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here