जायरा वसीम और सना खान ने फिल्मी दुनिया को अचानक ही अलविदा कहकर अपने फैंस को हैरान कर दिया था। दोनों ने हिजाब पहनने का फैसला लिया। वहीं, अब ‘बिग बॉस 11’ की कंटेस्टेंट रही महजबी सिद्दीकी ने भी हिजाब पहनने के एलान किया है। इस बात की जानकारी महजबी ने सोशल मीडिया पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर कर दी है। इस पोस्ट में महजबी ने बताया है कि उन्होंने अल्लाह के रास्ते पर चलने का फैसला किया है और अब वह हमेशा ही हिजाब में रहेंगी।

महजबी सिद्दीकी ‘बिग बॉस 11’ में बतौर कॉमनर नजर आई थीं। इस शो के बाद ही उन्हें पॉपुलैरिटी हासिल हुईं। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक नोट शेयर करते हुए लिखा, ‘मैं ये इसलिए लिख रही हूं क्योंकि मैं 2 साल से बहुत परेशान थी। मुझे कुछ नहीं समझ आ रहा था कि ऐसा क्या करूं जिससे मुझे सुकून मिले।’

इसके आगे महजबी सिद्दीकी ने लिखा, ‘इंसान जब गुनाह करता है तो उस गुनाह की लज्जत तो थोड़ी देर में खत्म हो जाती है, लेकिन गुनाह कयामत तक रहता है। मैंने महसूस किया कि मैं अपनी असल जिंदगी को भूलकर दुनिया के दिखावे वाली जिंदगी जी रही थी। अल्लाह की नाफरमानी करके इंसान को कभी सुकून नहीं मिल सकता है। आप चाहे लोगों को खुश करने के लिए कितना भी अच्छा कर लो और चाहे कितना भी वक्त दे दो, लोग आपकी कभी कद्र नहीं करेंगे।’

महजबी अपने पोस्ट में आगे लिखती हैं, ‘इससे बेहतर है कि आप अपना वक्त अल्लाह को खुश (राजी) करने में लगाएं, जिससे मेरी और आपकी आखिरत बेहतर हो जाए। मैं सना खान बहन को 1 साल से फॉलो कर रही थी। मुझे उनकी बातें बहुत अच्छी लगती थीं। उन्हें देखकर मेरे अंदर बयान सुनने का शौक जागा।’

अपने पोस्ट में आखिर में महजबी ने ये भी लिखा, ‘मुझे अल्लाह से तौबा करके जो सुकून मिला है वो मैं लफ्जों में बयां नहीं कर सकती। जो सुकून मैं ढूंढ रही थी वो मुझे नामाज यानी अल्लाह की इबादत करके मिला। अब से मैंने ये नियत कर ली है कि मैं हमेशा हिजाब में रहूंगी। अल्लाह मेरे गुनाहों को माफ फरमाए और मुझे नेक रास्ते पर चलने की तौफीक फरमाए।’
बता दें कि महजबी सिद्दीकी बिग बॉस 11 में नजर आई थीं। इस शो में वह कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थीं लेकिन शो से बाहर आने के बाद उनके जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन को देखकर हर कोई हैरान रह गया था, जिस वजह से ही वह सोशल मीडिया पर छा गई थीं।