मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान इसी साल दूसरे बच्चे की मां बनीं हैं। करीना और सैफ के घर दूसरी बार भी एक प्यारे से बेटे की किलकारी गूंजी हैं। हाल ही में इस कपल के बेटे के नाम का खुलासा हुआ था। कपल ने बेटे का नाम जहांगीर रखा था।

वैसे तो बेबो ने लाडले संग कई तस्वीरें शेयर की लेकिन किसी भी तस्वीर में अपने बेटे का चेहरा नहीं दिखाया था। वहीं अब करीब 5 महीने बाद पहली बार सैफीना के बेटेके चेहरे का दीदार फैंस को करवाया।
- Advertisement -
दरअसल, हाल ही में इस कपल को बेटे जेह के साथ रणधीर कपूर के घर के बाहर देखागया। इसी दौरान मीडिया कैमरों में जेहर की तस्वीर कैप्चर हुईं।

तस्वीर में जेह पापा सैफ की बाहों में दिख रहे हैं। जेह हूबहू मां करीना की काॅपी दिख रहे हैं। तस्वीर सामने आते ही सोशल मीडिया पर छा गई है।
