भारतीय वायु सेना का एक मिग-21 विमान शुक्रवार शाम राजस्थान में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जो इस साल हुए क्रैश से जुड़ी पांचवीं दुर्घटना है। वायुसेना ने एक बयान में कहा, “आज शाम करीब साढ़े आठ बजे भारतीय वायुसेना का एक मिग-21 विमान एक प्रशिक्षण उड़ान के दौरान पश्चिमी क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। जांच के आदेश दिए जा रहे हैं।”
सूत्रों से मिली जानकारी, गोडावण ब्रीडिंग सेंटर सुदासरी के पास विमान क्रैश हुआ है. हादसे में पायलट की मौत हो गई. जिला कलेक्टर आशीष मोदी सहित प्रशासन, पुलिस और सिविल डिफेन्स की टीमें मौके के लिए रवाना हो चुकी हैं. बिदा गांव सम सेंड ड्यून्स से लगभग 16 किमी दूर है.

जिस जगह फाइटर जेट गिरा है, वह पाक बॉर्डर के पास है. जानकारी के मुताबिक यह एरिया सुदासरी डेजर्ट नेशनल पार्क में है. यह एरिया मिलिट्री के कंट्रोल में है, इसलिए वहां किसी को जाने नहीं दिया जा रहा है. विमान लगभग साढ़े आठ बजे क्रैश हुआ. विमान अपनी नियमित उड़ान पर था. हादसे की जगह जैसलमेर से करीब 70 किमी दूर है.