6.9 C
London
Wednesday, April 24, 2024

फराह नईम ने कांग्रेस की टिकट मिलने के बाद भी किया चुनाव न लड़ने का फैसला, पार्टी नेता पर लगाए गंभीर आरोप 

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Advertisement -spot_imgspot_img

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर चुनावी सरगर्मियां तेज हैं. इस बीच नेताओं की बयानबाजी भी तेज है. वहीं एक बयान से कांग्रेस की प्रत्याशी इतना आहत हो गयी कि उन्होंने चुनाल लड़ने से ही मना कर दिया. बदायूं (Badaun) में शेखूपुर विधानसभा सीट (Shekhupur Assembly Seat) से कांग्रेस उम्मीदवार फराह नईम (Farah Naeem)ने चुनाव लड़ने से मना कर दिया है. उन्हेंने प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रियंका गांधी को पत्र भेजकर आरोप लगाया, कांग्रेस में अब महिलाओं का शोषण हो रहा है और पार्टी जिलाध्यक्ष पर कार्रवाई करने की मांग की.

बदायूं में शेखूपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार फराह नईम का कहना है कि वह चुनाव नहीं लड़ेंगी. उन्होंने कहा कि पार्टी जिलाध्यक्ष ओंकार सिंह ने कहा कि मुस्लिम महिलाओं को टिकट नहीं मिलना चाहिए और मैं एक चरित्रहीन महिला हूं. जिला इकाई में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. कांग्रेस ने बदायूं में शेखूपुर विधानसभा क्षेत्र से ममता देवी प्रजापति को मैदान में उतारा क्योंकि उसकी उम्मीदवार फराह नईम ने जिला पार्टी अध्यक्ष द्वारा कथित अनुचित टिप्पणी पर इस्तीफा दे दिया.

वहीं कांग्रेस जिलाध्यक्ष ओमकार सिंह का कहना है, कांग्रेस में तमाम महिला पदाधिकारी हैं, दो महिला प्रत्याशी अन्य भी हैं। उनकी वीडियो सुनें कभी कोई भी महिला ऐसे आरोप नहीं लगाती हैं. बता दें कि शेखुपुर विधानसभा क्षेत्र बदायूं जिले का एक हिस्सा है और आंवला (लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र) के पांच विधानसभा क्षेत्रों में से एक है. इस विधानसभा क्षेत्र में पहला चुनाव 2012 में हुआ था. 2008 में इस विधानसभा क्षेत्र का गठन किया गया था. बता दें कि यूपी विधानसभा चुनाव 2022 की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. उत्तर प्रदेश में सात चरणों में चुनाव कराए जाएंगे. पहले चरण की वोटिंग 10 फरवरी और अंतिम फेज का मतदान 7 मार्च को होगा.

- Advertisement -spot_imgspot_img
Jamil Khan
Jamil Khan
जमील ख़ान एक स्वतंत्र पत्रकार है जो ज़्यादातर मुस्लिम मुद्दों पर अपने लेख प्रकाशित करते है. मुख्य धारा की मीडिया में चलाये जा रहे मुस्लिम विरोधी मानसिकता को जवाब देने के लिए उन्होंने 2017 में रिपोर्टलूक न्यूज़ कंपनी की स्थापना कि थी। नीचे दिये गये सोशल मीडिया आइकॉन पर क्लिक कर आप उन्हें फॉलो कर सकते है और संपर्क साध सकते है

Latest news

- Advertisement -spot_img

Related news

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here