6.8 C
London
Thursday, April 18, 2024

मशहूर शायर मुनव्वर राणा क़े बेटे हुए गिरफ़्तार

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Advertisement -spot_imgspot_img

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश पुलिस ने मशहूर शायर मुनव्वर राणा के बेटे तबरेज राणा को लखनऊ से गिरफ्तार किया है. तबरेज ने प्रॉपर्टी विवाद के चलते खुद पर फायरिंग करवाई थी और फिर साजिश के तहत अपने चाचा और भाइयों को नामजद कर दिया था. इसके बाद कोर्ट ने तबरेज के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था.

फायरिंग केस में गिरफ्तारी

पुलिस की जांच में तबरेज राणा पर फायरिंग की कहानी फर्जी पाई गई थी. इसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी के फुटेज के आधार पर कई लोगों को गिरफ्तार किया. वहीं, तबरेज की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी भी कर रही थी, इसी कड़ी में बुधवार को रायबरेली पुलिस ने लखनऊ से तबरेज की गिरफ्तारी की है.

बेटे पर लगे आरोपों और घर पर हुई छापेमारी को लेकर मुनव्वर राणा लगातार यूपी पुलिस पर निशाना साधते आए हैं. उन्होंने अपने बेटे के एनकाउंटर का शक भी जताया था और कहा था कि पुलिस इसे कानपुर का बिकरु कांड बनाने की कोशिश कर रही है. इन हालात में अगर मेरी मौत हो जाए तो इसके लिए ये पुलिस जिम्मेदार होगी.

क्या है पूरा मामला

मुनव्वर राणा का उनके भाइयों के साथ जमीन विवाद चल रहा है. इसे लेकर 28 जून को रायबरेली में दो बाइक सवार युवकों ने राणा के बेटे तबरेज पर हमला कर दिया था. तबरेज का कहना था कि जब तक उसने अपनी बंदूक निकाली तब तक दोनों मौके से भाग गए. इस मामले में तबरेज ने सदर कोतवाली में केस भी दर्ज कराया था.

हालांकि मामले की जांच के दौरान पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज देखी तो कुछ और ही खुलासा हुआ. पुलिस इस फुटेज के आधार पर फायरिंग को फर्जी हमला बता रही है. पुलिस का कहना है कि तबरेज ने ही खुद पर गोली चलवाई थी और इसे हमले की शक्ल देना चाहता था. 

- Advertisement -spot_imgspot_img
Jamil Khan
Jamil Khan
जमील ख़ान एक स्वतंत्र पत्रकार है जो ज़्यादातर मुस्लिम मुद्दों पर अपने लेख प्रकाशित करते है. मुख्य धारा की मीडिया में चलाये जा रहे मुस्लिम विरोधी मानसिकता को जवाब देने के लिए उन्होंने 2017 में रिपोर्टलूक न्यूज़ कंपनी की स्थापना कि थी। नीचे दिये गये सोशल मीडिया आइकॉन पर क्लिक कर आप उन्हें फॉलो कर सकते है और संपर्क साध सकते है

Latest news

- Advertisement -spot_img

Related news

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here