मूसा मोहम्मदी नाम का यह शख्स कभी अफगानी चैनलों में न्यूज एंकर था लेकिन तालिबान के आने के बाद अब सड़कों पर खाने का सामान बेचने को मजबूर है.
अफगानी पत्रकार मूसा मोहम्मदी की यह तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो रही है. कभी न्यूज रूम में बैठकर समाचार पढ़ने वाला यह एंकर अब सामान बेच रहा है
जब इस सोशल मीडिया पोस्ट पर नेशनल रेडियो और टेलीविजन के महानिदेशक अहमदुल्ला वासीक की नजर पड़ी तो उन्होंने कहा कि वे पूर्व टीवी एंकर और रिपोर्टर को अपने विभाग में नियुक्त करेंगे
साल 2021 में अगस्त में अमेरिका के भागने के बाद अफगानिस्तान में तालिबान देश की सत्ता पर काबिज हो गया और अमेरिका द्वारा अफ़ग़ानिस्तान के पैसे सीज करने के बाद अफ़ग़ानिस्तान आर्थिक तंगी का भी सामना कर रहा है.
You must log in to post a comment.