गुवाहाटी : रायजोर दल के प्रमुख अखिल गोगोई ने रविवार को कहा कि 2024 में केंद्र की सत्ता से भाजपा को बेदखल करने के लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में क्षेत्रीय दलों का गठबंधन बनाने का प्रयास किया जा रहा है.
असम के निर्दलीय विधायक ने यह भी दावा किया कि बनर्जी ने उन्हें रायजोर दल का तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) में विलय करने का निमंत्रण दिया है.
उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘हमारा लक्ष्य क्षेत्रीय ताकतों का एक संघ बनाना है और 2024 में नरेंद्र मोदी सरकार को सत्ता से हटाने के लिए ममता बनर्जी को अपने नेता के रूप में पेश करना है.’
गोगोई ने दावा किया कि बनर्जी ने उन्हें रायजोर दल का पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ दल में विलय होने पर टीएमसी की असम इकाई का अध्यक्ष पद देने का आश्वासन दिया है.
उन्होंने कहा कि इस संबंध में फैसला उनकी पार्टी की कार्यकारिणी की दिन में होने वाली बैठक में किये जाने की संभावना है.
गोगोई ने कहा कि इस मुद्दे पर टीएमसी और रायजोर दल के बीच तीन दौर की बातचीत हो चुकी है.
You must log in to post a comment.