8.8 C
London
Wednesday, April 17, 2024

घरेलू LPG cylinder ने दिया झटका, इतने रुपए तक बढ़े दाम जाने नए रेट

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Advertisement -spot_imgspot_img

Domestic LPG Price Increases: आम जनता को आज (शनिवार को) महंगाई का एक और झटका लगा है. घरेलू LPG सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये की बढ़ोतरी हो गई है. घरेलू LPG की बढ़ी हुई कीमतें आज से ही पूरे देश में लागू हो गई हैं.

घरेलू LPG सिलेंडर की कीमत बढ़ी

बता दें कि घरेलू रसोई गैस की कीमत में इससे पहले 22 मार्च को 50 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की गई थी जिसके बाद दिल्ली में सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर का दाम 949.50 रुपये पर पहुंच गया था. आज दाम बढ़ने के बाद दिल्ली में अब घरेलू LPG सिलेंडर की कीमत 999.50 रुपये हो गई है.

एलपीजी की खपत में आई कमी

पेट्रोलियम उद्योग के आरंभिक आंकड़ों के मुताबिक, अप्रैल में एलपीजी की खपत मासिक आधार पर 9.1 फीसदी गिरकर 22 लाख टन रही, यह अप्रैल, 2021 की तुलना में 5.1 फीसदी अधिक है. मार्च से पहले घरेलू एलपीजी के दाम में पिछले साल 6 अक्टूबर को बदलाव हुआ था.

कमर्श‍ियल LPG सिलेंडर के दाम में भी हो चुका है इजाफा

गौरतलब है कि 1 मई को सरकारी तेल कंपनियों ने कमर्श‍ियल एलपीजी सिलेंडर के कीमत में भी इजाफा किया था. कमर्श‍ियल एलपीजी सिलेंडर 102.50 रुपये महंगा हो गया था. नई कीमत लागू होने के बाद से दिल्ली में 1 मई से 19 किलोग्राम के कमर्श‍ियल गैस सिलेंडर की कीमत 2253 रुपये से बढ़कर 2355.50 रुपये हो गई.

जान लें कि बीते 1 मई को जेट फ्यूल भी महंगा हो गया था. द‍िल्‍ली में एयर टरबाइन फ्यूल (Air Turbine Fuel) का दाम बढ़कर 116851.46 रुपये प्रत‍ि क‍िलोलीटर हो गया था. इससे पहले एटीएफ की कीमत में 16 अप्रैल को बढ़ी थी.

- Advertisement -spot_imgspot_img
Ahsan Ali
Ahsan Ali
Journalist, Media Person Editor-in-Chief Of Reportlook full time journalism.

Latest news

- Advertisement -spot_img

Related news

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here