दिल्ली के महेंद्र पार्क से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया हैं जहां बीड़ी देने से मना करने पर युवक पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया गया जिसकी सिर फटने से अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने उसे पास के अस्पताल में भर्ती कराया और इस बाबत गैर इरादतन हत्या का प्रयास का मामला दर्ज कर लिया। रात में दिलीप की तबियत बिगडने पर उसे लोकनायक अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां शनिवार दोपहर उसने दम तोड़ दिया। पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुटी है।
मृतक की शिनाख्त दिलीप (45) के रूप में हुई है। वह परिवार के साथ बड़ौला गांव में रहता था। वह आजादपुर मंडी में पल्लेदारी का काम करता था। जांच में पता चला कि शुक्रवार को पड़ोस में रहने वाले विनय ने उससे बीड़ी मांगा था। दिलीप ने बीड़ी देने से मना कर दिया। इस बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हो गया। विनय ने उसपर लाठी डंडे से हमला कर दिया। सिर में डंडा लगने से उसका सिर फट गया। शनिवार दोपहर शख्स ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने इस मामले में गैर इरादतन हत्या का प्रयास का मामला दर्ज किया था लेकिन उसकी मौत के बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्जकर फरार आरोपी की तलाश कर रही है।
You must log in to post a comment.