किसानों के प्रदर्शन के चलते रात 9 बजे तक दिल्ली के स्टेशन पर न पहुंच पाने वाले सभी यात्री फुल रीफंड के लिए आवेदन कर सकते हैं
रोहिणी सेक्टर 18, विधानसभा, मॉडल टाउन और इंदरलोक मेट्रो स्टेशन के सभी गेट बंद
गृह मंत्रालय की बैठक दो घंटे बाद खत्म, हिंसा वाली जगहों पर अतिरिक्त सुरक्षाबलों की होगी तैनाती
दिल्ली पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव ने कहा कई दौर की बैठक के बाद ट्रैक्टर रैली का समय और रूट तय किया गया था. लेकिन किसान ट्रैक्टर को तय समय से पहले गलत रूट पर ले गए और तोड़फोड़ मचाई जिसमें कि कई पुलिसकर्मी घायल हो गए.
पीरागढ़ी चौक में किसान, पुलिस बैरिकेड्स तोड़कर पंजाबी बाग की तरफ बढ़ गए हैं
दिल्ली पुलिस के पीआरो ईश सिंघल ने कहा कई जगहों पर प्रदर्शन हिंसात्मक हो गया. कई पुलिसकर्मी घायल हुए हैं और पब्लिक प्रॉपर्टी का भी नुकसान हुआ है. पुलिस ने संयम बरता और जरूरत पड़ने पर बल का प्रयोग किया. मैं प्रदर्शनकारियों से निर्धारित मार्गों से लौटने और शांति बनाए रखने की अपील करता हूं
दिल्ली पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव ने कहा ट्रैक्टर रैली को लेकर कुछ नियम और शर्तें रखी गई थीं जिसके बारे में प्रदर्शनकारियों को बताया गया था. उन्होंने हिंसा और तोड़फोड़ का रास्ता चुना. भारी मात्रा में संपत्ति का नुकसान हुआ है. हम प्रदर्शनकारियों से अनुरोध करते हैं कि वह हिंसा का प्रयोग न करें और वापस लौट जाएं.
हिंसा में 16 पुलिसकर्मी घायल, एक की हालत गंभीर बताई जा रही है.