नानपारा, उत्तर प्रदेश। खबर मटेरा से है, तीन दिन पूर्व छेडछाड की शिकायत कर न्याय की मांग कर रहा था पीडिता के पिता, पहले ही मटेरा SHO ने लिया होता संज्ञान तो टल सकती थी बड़ी घटना.

मामला जनपद बहराइच के थाना मटेरा के ग्राम सभा हरबसपुर का जहां पर पीड़िता के पिता ने बीते 3 दिन पूर्व अपने लड़की के साथ हुई छेड़छाड़ की जानकारी शिकायत पत्र के माध्यम थाना मटेरा सौंपा था जिस पर दबंगों द्वारा पीड़िता के पिता के ऊपर बराबर जानमाल जैसे धमकियां देती रहे उसकी जानकारी भी पीड़िता के पिता द्वारा मटेरा एस एच ओ को दिया परंतु मामले को गंभीरता से ना लेने व दबंगों को खुली छूट देने के स्वरूप परिणाम हुआ की रात्रि में करीब 8:00 बजे शौच करने गई लड़की को दबंगों ने किडनैप कर दुष्कर्म जैसी घटना को अंजाम दे दिया यही नहीं लड़की को किडनैप कर फरार होने की फिराक में थे तब तक घर के परिजनों को लड़की की देर होने की कारण तलाश जारी कर दिया और गांव में भी काफी अफरा तफरी का माहौल हो गया गांव से करीब 2 किलोमीटर की दूरी पर किसी अनजान व्यक्ति द्वारा यह बताया गया कि किसी लड़की को चार पांच लोग मिलकर लेकर जा रहे थे हाथ भी बँधा हुआ था तब ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत कर दौड़ लगाई और गांव के 2 किलोमीटर की रेंज में पकड़ लिए लड़की तो मिल गई बाकी दबंग फरार हो गए जिसकी जानकारी पीड़िता के पिता ने स्थानीय थाना में दिया.