उतरौला (बलरामपुर) सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के आवाहन पर उतरौला के सपाइयों ने पूर्व मंत्री डॉ एस पी यादव व एम एल सी शशांक यादव की अगुवाई में उतरौला स्थित सपा कार्यालय से साइकिल यात्रा निकाल रहे सपाइयों को एसडीएम डॉ नागेंद्र नाथ यादव सीओ उदय राज सिंह कोतवाल पंकज सिंह ने पुलिस बल के साथ तहसील गेट से पहले ही साइकिल यात्रा को रोक दिया। साइकिल यात्रा को नगर में ले जाने के लिए सपा नेताओं ने प्रशासन से काफी देर तक जद्दोजहद किया।
इस बीच पूर्व मंत्री एस पी यादव, पूर्व विधायक अनवर महमूद खान, सपा नेता डॉक्टर एहसान खान, मलिक एजाज अहमद, सत्रोहन प्रसाद वर्मा, परवेज उमर, रेहान उमर , नोमान हाशमी मुस्तकीम हाशमी, की साइकिल यात्रा को लेकर शासन के अधिकारियों व पुलिस कर्मियों से तीखी बहस भी हुई। तमाम जद्दोजहद व तीखी बहस के बाद भी प्रशासन के द्वारा साइकिल यात्रा की अनुमति नहीं दी गई। साइकिल यात्रा की अनुमति न मिलने के बाद सपाइयों ने सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की।साइकिल यात्रा समापन के बाद डॉ एहसान खान ने सपा कार्यालय पर अपने सैकड़ों समर्थकों का साइकिल यात्रा में शामिल होने के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं का हुजूम एवं उत्साह देखकर ये दावे के साथ कह सकता हूं कि आने वाले 2022 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी की पार्टी प्रचंड बहुमत की सरकार बनेगी।इस दौरान पूर्व गन्ना चेयरमैन अतीक अहमद खान, डॉ अताउल्लाह खान, बहलोल नियाजी, मोहम्मद उमर खान, गोपी यादव, मोहसिन इदरीश खान ,हरिश्चंद्र यादव, विनोद यादव, महेश यादव, मोहम्मद असलम उर्फ बब्बू, जमाल अख्तर उर्फ जद्दन खां,झिनकन यादव, सरफराज अहमद, अंसार अहमद खान, पूर्व ब्लाक प्रमुख लकी खान समेत सैकड़ों की संख्या में सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -