10.6 C
London
Friday, March 29, 2024

प्रतापगढ़ में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीजेपी सांसद को लात-घूसों से पीटा, जान बचाकर भागे

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Advertisement -spot_imgspot_img

लखनऊ, 25 सितंबर: प्रतापगढ़ से बीजेपी सांसद संगम लाल गुप्ता शनिवार को सांगीपुर ब्लॉक में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे। कुछ ही देर बाद उपद्रवियों ने सांसद और उनके साथियों की जमकर पिटाई की। बीजेपी ने इस घटना के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं को जिम्मेदार ठहराया है। किसी तरह सुरक्षाकर्मियों ने सांसद को भीड़ से बचाया और बाहर खड़ी कार तक पहुंचाकर उन्हें सुरक्षित स्थान पर भेजा। बाद में वो आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए।

जानकारी के मुताबिक बीजेपी सांसद गरीब कल्याण मेले में हिस्सा लेने सांगीपुर ब्लॉक गए थे। वहां पर उनके समर्थकों और कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी के समर्थकों के बीच बहस हो गई। कुछ ही देर में मामला इतना बढ़ गया कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हॉल के अंदर ही बीजेपी सांसद गुप्ता को पीटना शुरू कर दिया। साथ ही उनके कपड़े भी फाड़ दिए गए। इसके बाद लंगड़ाते हुए सांसद बाहर की ओर भागे और फिर सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें कार में बैठाया।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस-प्रशासन के आला अधिकारी भारी बल के साथ मौके पर पहुंचे और उपद्रवियों को वहां से खदेड़ा। वहीं मीडिया से बात करते हुए बीजेपी सांसद ने कहा कि वो मंच की ओर जा रहे थे। उस दौरान वहां पर पहले से ही 50-60 लोग प्लानिंग करके बैठे थे। साथ ही इंस्पेक्टर सांगीपुर के साथ मारपीट की कोशिश की जा रही थी। जैसे ही उन्होंने रोका, वैसे ही उनके ऊपर हमला कर दिया गया। जिसमें उनको काफी चोट लगी है। कुछ उपद्रवियों ने उनकी गाड़ी में भी तोड़फोड़ की।

पहले से थे खतरा?
बीजेपी सांसद ने इसी साल अगस्त में दिल्ली के नॉर्थ एवेन्यू थाने में एक रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। जिसमें बताया गया कि उनसे कुछ लोगों ने 5 करोड़ की फिरौती मांगी है। साथ ही धमकी दी की वो अगर रकम नहीं देंगे, तो उनको बम से उड़ा दिया जाएगा।

डिप्टी सीएम ने कही ये बात
घटना के बाद यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर लिखा कि प्रतापगढ के सांगीपुर ब्लॉक में आयोजित गरीब कल्याण मेले में सांसद और बीजेपी पिछड़ा वर्ग मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव संगम लाल गुप्ता पर हमला करने वाले गुंडों के खिलाफ कठोर कारवाई जल्द से जल्द किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। एक भी दोषी को बक्शा नहीं जायेगा।

- Advertisement -spot_imgspot_img
Jamil Khan
Jamil Khan
जमील ख़ान एक स्वतंत्र पत्रकार है जो ज़्यादातर मुस्लिम मुद्दों पर अपने लेख प्रकाशित करते है. मुख्य धारा की मीडिया में चलाये जा रहे मुस्लिम विरोधी मानसिकता को जवाब देने के लिए उन्होंने 2017 में रिपोर्टलूक न्यूज़ कंपनी की स्थापना कि थी। नीचे दिये गये सोशल मीडिया आइकॉन पर क्लिक कर आप उन्हें फॉलो कर सकते है और संपर्क साध सकते है

Latest news

- Advertisement -spot_img

Related news

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here