36.1 C
Delhi
Monday, June 5, 2023
No menu items!

कर्नाटक निकाय चुनाव में कांग्रेस ने भाजपा को दिया बड़ा झटका, 501 सीटों पर हासिल की जीत भाजपा के होंसले पस्त

- Advertisement -
- Advertisement -

कर्नाटक निकाय चुनाव में कांग्रेस ने बीजेपी को बड़ा झटका दिया. यहां कांग्रेस ने 1184 वार्ड में से 501 में जीत हासिल की. जबकि सत्ताधारी बीजेपी दूसरे नंबर पर रही और पार्टी ने 433 वार्ड पर जीत हासिल की.

- Advertisement -

वहीं, जेडीएस तीसरे नंबर पर रही और सिर्फ 45 वार्ड में जीत हासिल कर पाई. 

नगर सभा की बात करें, तो 8 सीटों में से कांग्रेस ने 5 में जीत हासिल की. वहीं, बीजेपी को 1 पर जीत मिली. 2 सीटें अन्य के खाते में गईं. कांग्रेस इन चुनावों में पहले नंबर पर रही. वहीं, राज्य की सत्ताधारी बीजेपी दूसरे और जेडीएस तीसरे नंबर पर रही. 

राहुल गांधी ने दी बधाई
राहुल गांधी ने कर्नाटक की जीत पर टीम कांग्रेस को बधाई दी.

उधर, कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, कांग्रेस पार्टी सभी कन्नड़ भाइयों और बहनों को उनके आशीर्वाद और स्थानीय निकाय चुनावों में कांग्रेस पार्टी में दिखाए गए विश्वास के लिए गहरा आभार व्यक्त करती है. पार्टी अपने नेताओं और कार्यकर्ताओं की भी तारीफ करती है कि वे स्थानीय लोगों तक पहुंचे और जीत के पथप्रदर्शक बने. 

इस चुनाव में जीत दिखाती है कि लोग भाजपा की भ्रष्ट सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए इंतजार कर रहे हैं. भाजपा ने शासन को पंगु बना दिया है.

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here