बहराइच, उत्तर प्रदेश। विकास खण्ड मिहींपुरवा के ग्राम पंचायत उर्रा में कई बार प्रधान रह चुके हैं,
रशीद खां (पूर्व प्रधान) का आज निधन हो गया है। कल दिनांक- 21-08-2021 शनिवार को ग्राम पंचायत उर्रा के कब्रिस्तान में मिट्टी होगी। बहुत भले इन्सान थे।
ग्राम पंचायत उर्रा में कई बार प्रधान रह चुके हैं। प्रधान की मृत्यु सुनकर लोग देखने के लिए, गाँव के व आस-पास क्षेत्रों के लोग उमड़ चुके हैं। वर्तमान में इनकी बहू प्रधान है। मिट्टी का समय कल सुबह जानकारी दी जाएगी।
You must log in to post a comment.