नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के बाराखंभा और तिलक मार्ग थाने में कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है. ये शिकायत दिल्ली कैंट रेप विक्टिम फैमिली की पहचान सार्वजनिक करने पर एफआईआर दर्ज कराने के लिए दी गई थी. दोनों थानों ने दोनों शिकायतें नई दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच को ट्रांसफर कर दी है. नई दिल्ली के डीसीपी ने इसकी जानकारी दी है.
क्राइम ब्रांच के पास पहले से ही राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR) की शिकायत है. NCPR ने भी राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की शिकायत दी थी. NCPCR ने फेसबुक इंडिया और इन्स्टाग्राम से राहुल गांधी के खिलाफ की गई कार्रवाई का भी ब्यौरा मांगा है.
नेशनल कमीशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ चाइल्ड राइट्स (NCPCR) के चेयरमेन प्रियंक कानूनगो ने कहा कि हमने 10 तारीख को ट्विटर और फेसबुक/इंस्टाग्राम को नोटिस भेजा था. हमने POCSO act की धारा 23 के तहत नोटिस भेजा था. हमने लिखा था राहुल गांधी ने नाबालिग रेप पीड़ित के परिवार की पहचान बताई जो एक्ट का उल्लंघन है. Twitter ने कोर्ट को बताया कि उन्होंने पोस्ट हटा दी है और कार्रवाई की है.
ट्विटर ने इस मामले में राहुल गांधी समेत कई कांग्रेसी नेताओं का अकाउंट ब्लॉक कर दिया था. हालांकि, बाद में उसे अनलॉक कर दिया गया.
You must log in to post a comment.