11.8 C
London
Tuesday, April 16, 2024

चित्रकूट: प्राचीन यज्ञवेदी मंदिर की दीवार पर चस्पाया औरंगजेब की तस्वीर, बवाल के बाद महंत समेत 3 पर FIR

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Advertisement -spot_imgspot_img

चित्रकूटः मंदिर के प्रचार-प्रसार करने के मकसद से उत्तर प्रदेश चित्रकूट के प्राचीन यज्ञवेदी मंदिर की दीवार पर मुगल बादशाह औरंगजेब की तस्वीर वाला बैनर लगाना महंत सत्यप्रकाश को भारी पड़ा। जहां हिंदू युवा वाहिनी के भारी विरोध के बाद महंत समेत सहयोगी चरण दास व पुजारी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गई है।

बता दें कि रामघाट में मंदाकिनी तट पर स्थित मंदिर पर महंत सत्यप्रकाश ने औरंगजेब संग बैनर लगा दिया। वहीं महंत की इस कृत्य को लेकर हिंदू युवा वाहिनी ने पुलिस में शिकायत की और जबरदस्त विरोध दर्ज कराया। इसके बाद है महंत समेत तीन लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गई।

महंत की इस कृत्य को लेकर हिंदू संगठन के जिलाध्यक्ष बुद्ध प्रकाश ने बीते गुरुवार को कर्वी कोतवाली में इसको लेकर तहरीर दी जिसमें कहा गया है कि यज्ञवेदी मंदिर के महंत सत्यप्रकाश दास और उनके सहयोगी चरण दास व पुजारी ने मंदिर और खुद का प्रचार करने के लिए बैनर बनवाया था। मुगल शासक को महान दर्शाने का काम घृणित है।

वहीं सत्यप्रकाश दास ने कहा कि मंदिर में औरंगजेब का ताम्रपत्र मौजूद है। मंदिर को लेकर उन्होंने जो लोगों से सुना था और पढ़ा था, उसी के आधार पर यह बैनर बनवाया गया।

इस बाबत सीओ सिटी शीतला प्रसाद पांडेय ने कहा कि सामाजिक संगठन की शिकायत के आधार पर आईपीसी की धारा 151 के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है।

- Advertisement -spot_imgspot_img
Jamil Khan
Jamil Khan
जमील ख़ान एक स्वतंत्र पत्रकार है जो ज़्यादातर मुस्लिम मुद्दों पर अपने लेख प्रकाशित करते है. मुख्य धारा की मीडिया में चलाये जा रहे मुस्लिम विरोधी मानसिकता को जवाब देने के लिए उन्होंने 2017 में रिपोर्टलूक न्यूज़ कंपनी की स्थापना कि थी। नीचे दिये गये सोशल मीडिया आइकॉन पर क्लिक कर आप उन्हें फॉलो कर सकते है और संपर्क साध सकते है

Latest news

- Advertisement -spot_img

Related news

- Advertisement -spot_img

1 COMMENT

  1. Aurangzeb rahmatual gave charity to mandir even that histroic letter is with mandir this is only rightywing one more hilarious act to embrace great mughal king

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here