10.3 C
London
Friday, April 26, 2024

चीन ने पाक अधिकारियों संग मिलकर LAC पर तैनात की मिसाईले, हाई अलर्ट पर भारत

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Advertisement -spot_imgspot_img

बीजिंगः लद्दाख पर गिद्ध दृष्टि रखने वाली चीनी सेना के इरादे फिर खतरनाक दिखाई  दे रहे हैं। चीन ने भारत से लगती सीमा पर रूस के अत्‍याधुनिक एस-400 एयर डिफेंस सिस्‍टम तैनात कर दिया है। यही नहीं चीनी सेना लगातार अक्‍साई चिन इलाके में रात के समय हमले करने का अभ्‍यास कर रही है। ऐसे में  भारत हाई अलर्ट पर है और स्थिति पर पैनी नजर रखें हुए। कूटनीतिक जानकारों को आशंका सताने लगी है कि कहीं एक बार से चीन गलवान हिंसा को दोहराने की साजिश तो नहीं रच रहा है।

चीन के किसी दुस्‍साहस का मुंहतोड़ जवाब देने को तैयार भारत 
इस बीच भारत सरकार ने चेतावनी दी है कि चीन लद्दाख में LAC पर सैनिकों का जमावड़ा बड़े पैमाने पर बढ़ा रहा है। भारतीय विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि चीन ने बड़े पैमाने पर सैनिक और हथियार वास्‍तविक नियंत्रण रेखा पर तैनात कर रखे हैं। भारत ने कहा कि हम अपेक्षा करते हैं कि चीनी पक्ष लद्दाख सेक्‍टर में लंबित मुद्दों को जल्‍द सुलझाएगा। भारत ने चीन के किसी दुस्‍साहस का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए जवाब में पर्याप्‍त सैनिकों की तैनाती की है। इससे पहले चीन के विदेश मंत्रालय ने आरोप लगाया था कि भारत ‘फॉरवर्ड पॉलिसी’ को फॉलो कर रहा है और उसने ‘गैरकानूनी तरीके से एलएसी को पार करके चीनी इलाके पर अतिक्रमण किया।’

पाकिस्‍तानी सेना भी चीन के साथ सीमा पर तैनात
सूत्रों की माने तो खबर ये भी है कि  भारत के खिलाफ  पाकिस्‍तानी सेना भी चीन के साथ मिल गई है। पाक सेना के अधिकारी अब चीन की सेना पीएलए के भारत से लगती सीमा के थिएटर कमांड के मुख्‍यालय में तैनात हैं। खुफिया सूत्रों का मानना है कि चीन और पाकिस्‍तान के बीच खुफिया सूचनाओं को साझा करने के लिए समझौता होने के बाद इन पाकिस्‍तानी सेना के अधिकारियों को तैनात किया गया है। चीनी सेना के पश्चिमी और दक्षिणी थ‍िएटर कमांड में पाकिस्‍तानी सैन्‍य अधिकारियों के तैनाती के संकेत मिले हैं।मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्‍तानी सेना के संपर्क अधिकारी चीन के पश्चिमी थिएटर कमांड और दक्षिणी थिएटर कमांड में तैनात किए गए हैं।

भारत से कई दौर की बातचीत के बाद भी साजिश में लगा चीन
चीनी सेना के इसी कमांड के पास भारत से लगती देश की सीमा, शिंजियांग और तिब्‍बत स्‍वायत्‍त क्षेत्र की सुरक्षा की जिम्‍मेदारी है। चीन ने पिछले महीने ही जनरल वांग हैजिआंग को पश्चिमी थिएटर कमांड का नया कमांडर नियुक्‍त किया था। भारत और चीन के बीच कई दौर की बातचीत के बाद भी चीन की सेनाएं वास्‍तविक नियंत्रण रेखा यानि एलएसी पर लद्दाख क्षेत्र में तैनात हैं। खुफिया सूत्रों के मुताबिक कर्नल रैंक के पाकिस्‍तानी सेना के अधिकारी ज्‍वाइंट स्‍टाफ डिपार्टमेंट ऑफ द सेंट्रल मिल‍िट्री कमिशन में तैनात हैं। इसी कमिशन के पास युद्ध की रणनीति बनाने, प्रशिक्षण और चीनी सेना की रणनीति बनाने की जिम्‍मेदारी है।

सुरक्षा हालात और ऑपरेशनल तैयारियों की समीक्षा करेंगे आर्मी चीफ  नरवणे 
बता दें कि चीन के साथ एलएसी पर जारी तनाव के बीच आर्मी चीफ जनरल एमएम नरवणे लद्दाख सेक्टर के दो दिन की यात्रा पर जा रहे हैं। इस दौरान वह सुरक्षा हालात और ऑपरेशनल तैयारियों की समीक्षा करेंगे। इससे पहले जनरल नरवणे ने कहा था कि भारत और चीन के बीच सीमा पर घटनाएं तब तक होती रहेंगी, जब तक कि दोनों देशों के बीच सीमा समझौता नहीं हो जाता। उन्होंने कहा कि हमारे पास सीमा का एक लंबित मुद्दा है। हम फिर से किसी भी दुस्साहस का सामना करने के लिए तैयार हैं, जैसा कि हमने अतीत में प्रदर्शित किया है।

- Advertisement -spot_imgspot_img
Jamil Khan
Jamil Khan
जमील ख़ान एक स्वतंत्र पत्रकार है जो ज़्यादातर मुस्लिम मुद्दों पर अपने लेख प्रकाशित करते है. मुख्य धारा की मीडिया में चलाये जा रहे मुस्लिम विरोधी मानसिकता को जवाब देने के लिए उन्होंने 2017 में रिपोर्टलूक न्यूज़ कंपनी की स्थापना कि थी। नीचे दिये गये सोशल मीडिया आइकॉन पर क्लिक कर आप उन्हें फॉलो कर सकते है और संपर्क साध सकते है

Latest news

- Advertisement -spot_img

Related news

- Advertisement -spot_img

1 COMMENT

  1. इंडिया के आर्मी चीफ को सेना मे Badhotari करनी चहिये!
    हम लोग कब से अपने देश के लिए कुछ करने के लिए त्ययर है!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here