नई दिल्ली. भारतीय वायुसेना के प्रमुख एयर मार्शल वीआर चौधरी ने कहा है कि चीन ने पूर्वी लद्दाख के पास तीन ठिकानों पर अपनी वायु सेना को तैनात किया है. उनका यह बयान सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे द्वारा सभी पूर्वी लद्दाख और उत्तरी मोर्चे पर चीन द्वारा ‘काफी संख्या’ में सैनिकों को तैनात करने पर अलर्ट जारी करने के तीन दिन बाद आया है.
चीन-पाकिस्तान साझेदारी और दो मोर्चों पर युद्ध की संभावना के बारे में बात करते हुए चौधरी ने कहा, ‘इस साझेदारी से डरने की कोई बात नहीं है. एकमात्र चिंता यह है कि पश्चिमी तकनीक पाकिस्तान से चीन तक जा रही है.’
उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि पाकिस्तान और पीओके में हवाई क्षेत्र में चिंता करने जैसा कुछ नहीं है.IAF चीफ ने कहा ‘हमें पाकिस्तान और पीओके में हवाई क्षेत्रों से ज्यादा चिंतित होने की जरूरत नहीं है क्योंकि वे छोटे स्ट्रिप्स हैं जहां से कुछ हेलिकॉप्टर ही उड़ान भर सकते हैं.’
You must log in to post a comment.