11.6 C
London
Thursday, April 25, 2024

पैगंबर मोहम्मद ﷺ पर कार्टून बनाने वाले लार्स विल्क्स की हुई बड़ी दर्दनाक मौत

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Advertisement -spot_imgspot_img

नई दिल्ली: स्वीडन के कलाकार लार्स ( larse Wilks) विल्क्स की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. वो एक विवादित कार्टून को लेकर पूरी दुनिया में चर्चा में आया था. इस कार्टून में उन्होंने एक कुत्ते का शरीर बनाया था और उस पर पैगंबर मोहम्मद ﷺ साहब का सिर लगाया था.

हादसे से जुड़ी रिपोर्टों के मुताबिक विल्क्स एक पुलिस वाहन में सवार था जिसकी दक्षिणी स्वीडन के मारकरद शहर में एक ट्रक से टक्कर हो गई.

इस हादसे में दो पुलिसकर्मियों की भी मौत हो गई. वहीं ट्रक के ड्राइवर को भी चोट आई है.

विल्क्स 75 साल का था. पैगंबर मोहम्मद ﷺ का कार्टून बनाने के बाद उसे कई धमकियां मिली थीं और इसी वजह से उसे पुलिस सुरक्षा मिली हुई थी.

विल्क्स ने जो कार्टून बनाया था वो साल 2007 में छपा था.

इसे लेकर कई मुसलमान नाराज़ हो गए थे. उनकी नज़र में पैगंबर ﷺ का चित्र बनाना ईशनिंदा है.

इसके एक साल पहले डेनमार्क के एक अखबार ने पैगंबर मोहम्मद ﷺ के कार्टून प्रकाशित किए थे.

पुलिस ने क्या कहा?

विल्क्स की मौत को लेकर पुलिस ने एक बयान जारी किया गया है. इसमें कहा गया है कि इस बात की जानकारी नहीं हो सकी है कि ये टक्कर कैसे हुई. पुलिस के मुताबिक शुरुआती जांच से लगता है कि इसमें और किसी की भूमिका नहीं थी.

पुलिस के एक प्रवक्ता ने समाचार एजेंसी एएफपी को बताया, ” इस मामले की किसी दूसरी सड़क दुर्घटना की तरह जांच की जा रही है. इसमें दो पुलिसवालों की भी मौत हुई है. इसकी जांच अभियोजक दफ़्तर की विशेष शाखा को सौंपी गई है.”

उन्होंने ये भी कहा कि इस मामले में किसी तरह की साजिश का कोई संदेह नहीं है.

स्थानीय मीडिया में आईं रिपोर्टों के मुताबिक विल्क्स पुलिस की जिस गाड़ी में सवार थे वो बहुत तेज़ रफ़्तार में दौड़ रही थी.

एक प्रत्यक्षदर्शी ने ‘अफटोनब्लैडेट’ नाम के अख़बार को बताया कि ये माना जा रहा है कि विल्क्स की कार का संतुलन बिगड़ गया और वो तेज़ रफ़्तार में सड़क के दूसरी तरफ आ गई.

सामने से आ रहे ट्रक के पास रोकने का वक़्त नहीं था और दोनों के बीच ‘तेज़ रफ़्तार’ में ज़ोरदार टक्कर हुई.

हादसे के बाद गाड़ी में आग लग गई. हालात पर काबू पाने के लिए आपातकालीन विभाग के वाहन मौके पर पहुंचे.

- Advertisement -spot_imgspot_img
Jamil Khan
Jamil Khan
जमील ख़ान एक स्वतंत्र पत्रकार है जो ज़्यादातर मुस्लिम मुद्दों पर अपने लेख प्रकाशित करते है. मुख्य धारा की मीडिया में चलाये जा रहे मुस्लिम विरोधी मानसिकता को जवाब देने के लिए उन्होंने 2017 में रिपोर्टलूक न्यूज़ कंपनी की स्थापना कि थी। नीचे दिये गये सोशल मीडिया आइकॉन पर क्लिक कर आप उन्हें फॉलो कर सकते है और संपर्क साध सकते है

Latest news

- Advertisement -spot_img

Related news

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here