5.1 C
London
Wednesday, April 24, 2024

Breaking: न्यूज़ीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 89 रनों से हराया 

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Advertisement -spot_imgspot_img

सिडनी में खेले जा रहे टी-20 वर्ल्ड कप के मुक़ाबले में आज न्यूज़ीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 89 रनों से हरा दिया.

न्यूज़ीलैंड की टीम ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को 201 रनों का लक्ष्य दिया था, लेकिन ऑस्ट्रेलिया की टीम महज़ 111 रनों में ढेर हो गई.

शानदार बल्लेबाज़ी के बाद बेहतरीन गेंदबाज़ी का प्रदर्शन करते हुए न्यूज़ीलैंड की टीम ने 17 ओवर और एक गेंद में ही ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम को पवेलियन भेज दिया.

सबसे अधिक 3-3 विकेट टिम साउथी और मिशेल सेंटनर ने झटके. वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज़्यादा 28 रन ग्लेन मैक्सवेल ने बनाए. कप्तान एरॉन फिंच केवल 13 रन बना सके.

न्यूज़ीलैंड टीम की बल्लेबाज़ी

सबसे अधिक 58 गेंदों पर नाबाद 92 रन डेवोन कॉनवे ने बनाए. वहीं फिन एलन ने 16 गेंदों में 42 रन जुटाने में कामयाब हुए. और जेम्स नीशम ने 13 गेंद पर नाबाद 26 रन बनाए. कप्तान केन विलियम्सन ने 23 रनों का योगदान दिया.

ऑस्ट्रेलिया की ऐतिहासिक हार

टी-20 वर्ल्ड कप के इतिहास में कहें तो ऑस्ट्रेलिया की ये सबसे बड़ी हार है. वहीं रनों के मामले में न्यूज़ीलैंड की टीम की सबसे बड़ी जीत है.न्यूज़ीलैंड को इससे पहले सबसे बड़ी जीत 2009 के टी20 वर्ल्ड कप में आयरलैंड पर मिली थी. तब न्यूज़ीलैंड 83 रनों से जीता था.वहीं ऑस्ट्रेलिया को 2010 में श्रीलंका ने 82 रनों से हराया था, जो इससे पहले रनों के मामले में कंगारू टीम की सबसे बड़ी हार थी.

- Advertisement -spot_imgspot_img
Ahsan Ali
Ahsan Ali
Journalist, Media Person Editor-in-Chief Of Reportlook full time journalism.

Latest news

- Advertisement -spot_img

Related news

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here