टी-20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड ने अफ़ग़ानिस्तान पर 5 विकेट से जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की.
सुपर-12 राउंड के दूसरे मैच में टॉस जीत कर इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया. पहले बैटिंग करते हुए अफ़ग़ानिस्तान की पूरी टीम 19.4 ओवरों में 112 रनों पर ढेर हो गई.
- Advertisement -
इसके बाद इंग्लैंड ने 19वें ओवर की पहली गेंद पर पांच विकेट के नुकसान पर 113 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया.
इंग्लैंड की तरफ़ से सबसे अधिक 29 रन लियाम लिविंगस्टोन ने जोड़े. वहीं जॉस बटलर 18 गेंदों में 18 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.
टी20 वर्ल्ड कप में सुपर-12 की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड के बीच मुक़ाबले से हुई. इसमें न्यूज़ीलैंड ने टी20 की अपनी सबसे बड़ी जीत हासिल की.
रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच मुक़ाबला है.