32.1 C
Delhi
Thursday, June 8, 2023
No menu items!

बॉलीवुड के टाइगर ‘सलमान खान’ की ईद पार्टी में पहुंची कंगना रनौत ने बोला कुछ ‘ऐसा’ कि भड़के फैंस, बोले यह तो गिरगिट है

- Advertisement -
- Advertisement -

सलमान खान (Salman Khan) की ईद पार्टी की झलकियां सामने आ रही हैं, जिसमें ‘लॉक अप’ (Lock Upp) होस्ट कंगना रनौत (Kangana Ranaut) भी शामिल हुईं। बता दें कि इस बार सलमान खान की यह ईद पार्टी उनकी बहन अर्पिता खान (Arpita khan) और हसबैंड आयुष शर्मा (Aayush Sharma) ने होस्ट की है। अक्सर बॉलिवुड की इस तरह की पार्टियों से अलग रहने वाली कंगना को यहां देखकर कई यूजर्स हैरान हैं।

कंगना ने दी ईद मुबारकबाद

- Advertisement -

कंगना का यह वीडियो सिलेब्रिटीज़ फोटोग्राफर विरल भयानी ने शेयर किया है। कंगना सलमान खान की बहन अर्पिता की इस ईद पार्टी में बिल्कुल ट्रडिशनल अंदाज में पहुंचीं। अर्पिता के घर के बाहर मौजूद कैमरे में कंगना जमकर कैप्चर हुईं। कंगना ने इस दौरान सबको ईद मुबारक कहा। फैन्स इस वीडियो पर अलग-अलग कॉमेंट करते नजर आ रहे हैं।

कंगना को इस पार्टी में उबल रहे सोशल मीडिया यूजर्स

फैन्स हैरान हैं कि कंगना इस पार्टी में कैसे पहुंचीं। एक ने सवाल किया है कि कौन इन्हें अंदर जाने देगा? एक ने लिखा- ये कैसे आ गई इस पार्टी में, इतना तो हेट स्प्रेड करती हैं मुस्लिम के खिलाफ देश भक्ति के नाम पर। कुछ ने लिखा है- गिरगिट रंग बदल रहा। एक अन्य यूजर ने लिखा- फाइनली इन्हें इन्विटेशन मिल गया? कुछ लोगों ने तो सलमान खान के साथ कंगना को फिल्म में देखने की इच्छा भी जता दी है। कुछ ने तो सवाल भी पूछा है कि आप मुस्लिम से नफरत करती हैं तो ईद पार्टी में कैसे पहुंच गईं।

कंगना ने बॉलिवुड में मूवी माफिया की बात की है

बता दें कि कंगना हमेशा से ही बॉलिवुड के बड़े स्टार्स पर निशाना साधते हुए उन्हें मूवी माफिया की कैटिगरी में रखती आई हैं। कभी किसी पर फेवरेटिज़म का तो कभी मूवी माफिया से डरकर सितारों के सीक्रेट कॉल की बातें करती आई हैं कंगना। कंगना ने एक वीडियो शेयर कर कहा था कि मूवी माफिया ने न सिर्फ उनको बैन किया था बल्कि कतरा-कतरा कर उनका दिमाग तोड़ा है।

- Advertisement -
Jamil Khan
Jamil Khanhttps://reportlook.com/
journalist | chief of editor and founder at reportlook media network
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here