पटना। बीजेपी नेता और हाल ही में बिहार विधान परिषद के सदस्य बने शाहनवाज हुसैन का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह दलितों को लेकर विवादित बात कहते नजर आ रहे हैं। शाहनवाज हुसैन का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर किया जा रहा है।
वीडियो किसी भवन का है जिसमें शाहनवाज सीढ़ियां चढ़ते हुए किसी से फोन पर बात कर रहे हैं। ऐसा लग रहा है कि इसमें वह उन्हें हाल में आवंटित मकान को लेकर शिकायत कर रहे हैं।
वीडियो में वह कह रहे हैं कि “जो मकान दिया है मंगल पांडे के बगल में, उसमें वह अखिलेश वाला पुराना, उसमें बार बगल में सूअर बैठा है..” उसके बाद वह एक जाति विशेष के बारे में उपेक्षित अंदाज में कुछ कहते हैं। इसके बाद वह एक कमरे में चले जाते हैं और वहां बात करने लगते हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को लेकर शाहनवाज हुसैन की अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।